ठाणे:
महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक एटीएम कलेक्शन सेंटर से मंगलवार तड़के नौ करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की नकदी लूटे जाने की ख़बर है। लूट चेकमेट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज़ के कलेक्शन सेंटर से हुई, जो बैंकों से एटीएम तक नकदी पहुंचाने का काम करती है।
मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे दो गार्ड सेंटर के भीतर मौजूद नकदी के बक्सों की निगरानी कर रहे थे, जिन्हें एटीएम तक ले जाया जाना था, तभी कुछ हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और नकदी लूटकर ले गए।
पुलिस के मुताबिक छह नकाबपोश लुटेरों ने किया कारनामा...
पुलिस का कहना है कि वे लगभग छह लोग थे, जिन्होंने नकाब पहने हुए थे, और उनके पास बंदूकें और चाकू थे। लुटेरे सेंटर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उसकी वायरिंग से उखाड़कर अपने साथ ले गए, जिससे कोई सुराग नहीं बचा।
शुरू में माना जा रहा था कि लूट 12 करोड़ रुपये की हुई, लेकिन बाद में गिनती करने पर पुलिस ने लूटी गई रकम में संशोधन कर उसे 9.16 करोड़ रुपये बताया।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कलेक्शन सेंटर में नकदी की मौजूदगी की ख़बर लुटेरों को किसी भीतरी शख्स ने ही तो नहीं दी थी।
मंगलवार सुबह लगभग 4 बजे दो गार्ड सेंटर के भीतर मौजूद नकदी के बक्सों की निगरानी कर रहे थे, जिन्हें एटीएम तक ले जाया जाना था, तभी कुछ हथियारबंद लोग अंदर घुस आए और नकदी लूटकर ले गए।
पुलिस के मुताबिक छह नकाबपोश लुटेरों ने किया कारनामा...
पुलिस का कहना है कि वे लगभग छह लोग थे, जिन्होंने नकाब पहने हुए थे, और उनके पास बंदूकें और चाकू थे। लुटेरे सेंटर में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उसकी वायरिंग से उखाड़कर अपने साथ ले गए, जिससे कोई सुराग नहीं बचा।
शुरू में माना जा रहा था कि लूट 12 करोड़ रुपये की हुई, लेकिन बाद में गिनती करने पर पुलिस ने लूटी गई रकम में संशोधन कर उसे 9.16 करोड़ रुपये बताया।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कलेक्शन सेंटर में नकदी की मौजूदगी की ख़बर लुटेरों को किसी भीतरी शख्स ने ही तो नहीं दी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एटीएम सेंटर लूट, नौ करोड़ की लूट, ठाणे में एटीएम लूट, महाराष्ट्र में एटीएम लूट, ATM Loot, Cash Looted, Thane Loot, Maharashtra Robbery