विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

तेलंगाना में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत, 10 अन्य मरीजों का चल रहा है इलाज

तेलंगाना में स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत, 10 अन्य मरीजों का चल रहा है इलाज
प्रतीकात्मक फोटो
हैदराबाद: तेलंगाना में सोमवार को स्वाइन फ्लू से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. इस तरह जनवरी से अब तक स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या आठ हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, रंगारेड्डी जिले के शम्साबाद के एक 35 साल के व्यक्ति की यहां सरकारी गांधी अस्पताल में मौत हो गई. इस तरह अगस्त 2016 से इस बीमारी में मरने वालों की संख्या 16 हो गई है.

राज्य के गांधी अस्पताल में स्वाइन फ्लू के 10 अन्य मरीजों का इलाज चल रहा है. यह अस्पताल राज्य स्वाइन फ्लू का क्षेत्रीय केंद्र है. इसमें छह बच्चे शामिल है.स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, करीब 4300 से ज्यादा नमूनों का परीक्षण बीते साल एक अगस्त से एच1एन1 विषाणुओं के लिए किया गया. इसमें 413 नमूने पाजिटिव पाए गए हैं.

लोगों से प्राथमिक लक्षणों जैसे तेज बुखार, छींक, खांसी शरीर में दर्द होने पर अस्पताल से संपर्क करने को कहा गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, स्वाइन फ्लू, व्यक्ति की मौत, Telangana, Swine Flu, Person Dead
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com