विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ ने 70 साल के बुजुर्ग की जान ली

कान्हा टाइगर रिजर्व में बाघ ने 70 साल के बुजुर्ग की जान ली
प्रतीकात्मक चित्र
मंडला (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक बाघ ने शुक्रवार को 70-वर्षीय एक आदिवासी वृद्ध पर हमला कर उसे मार डाला।

कान्हा टाइगर रिजर्व (केटीआर) के क्षेत्र निदेशक जेएस चौहान ने कहा कि एक दुखद घटना में रिजर्व के खटिया वन परिक्षेत्र के पास बफर जोन में बाघ ने आदिवासी वृद्ध राजाराम पर शुक्रवार को हमला कर दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को 10,000 रुपये की तत्कालीक सहायता राशि दे दी गई है और नियमों के अनुसार पीड़ित परिवार को शीघ्र ही 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। चौहान ने बताया कि हाथियों की मदद से बाघ को पार्क के कोर क्षेत्र में खदेड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाघ, कान्हा पार्क, मध्य प्रदेश, बाघ का हमला, Tiger, Tiger Mauls Man, Madhya Pradesh