
सर्वानंद सोनोवाल (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भ्रष्टाचार पर सीएम सर्वानंद सोनोवाल का सख्त रुख.
गलत किया तो जेल जाने को तैयार हूं : सोनोवाल
भ्रष्टाचार करने वाले किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा - सोनोवाल
एक कार्यक्रम के दौरान सोनोवाल ने कहा कि "हमारी सीआईडी और सतर्कता विभाग ने सामाजिक कल्याण और सार्वजनिक स्वास्थ्य में भ्रष्टाचार के संबंध में कई पूर्व मंत्रियों से पूछताछ की है. ऐसा नहीं है कि हमने जांच रोक दी है. यह जारी है. अगर मैं भी कुछ गलत करूंगा तो उसके लिए मैं भी जेल जाने को तैयार हूं." आगे उन्होंने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई को लेकर गंभीर हैं वह यह मानेंगे कि मुख्यमंत्री के कार्यालय से लेकर ग्राम पंचायत तक इस संबंध में कोई भेदभाव नहीं है.
यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार, एनआरसी की तारीख बदलने का था मामला
सोनोवाल ने कहा, 'कोई भी भेदभाव नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार बनने के पहले दिन से ही हमने भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी थी और हमने मंत्रिमंडल की बैठक में सभी अवैध खंडों को समाप्त करने और राजस्व संग्रहण विभाग को मजबूत करने का निर्णय लिया था, जिस वजह से हमारे शासन काल में राजस्व संग्रहण में 21.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई. भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बार कार्रवाई शुरू करने के बाद, लोगों को यह संदेश जाएगा कि 'प्रतिबद्धता से काम करना होगा, नहीं तो सजा भुगतनी होगी.'
यह भी पढ़ें - 'पाप से कैंसर होता है' कहने वाले असम के मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने माफी मांगी
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सरकार हिमंत विश्व शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करेगी जो कि पहले कांग्रेस में थे और अब उनकी सरकार में मंत्री हैं, उन्होंने कहा, 'हम पूर्वाग्रह के आधार पर काम नहीं करेंगे. हम बिना भ्रष्टाचार के सबूत के बिना कार्रवाई नहीं कर सकते. अगर किसी के खिलाफ कुछ भी साबित होता है, तो उसे न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.' वहीं, 'असम नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन' के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'यह सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में है. जो भी निर्देश हमें प्राप्त होगा, हम उसे आगे बढ़ाएंगे. मामले की दोबारा सुनवाई 29 नवंबर को होगी. हम दोषमुक्त और सही 'नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स' चाहते हैं.'
VIDEO: मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने किया असम के बाढ़ग्रस्त इलाके का दौरा (इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं