विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2023

नोएडा किशोर की घर में हत्या, 25 लाख नकद भी गायब: पुलिस

पुलिस अधिकारी को लड़की के पिता सुदर्शन बैरागी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में एक संपत्ति बेची थी, जिससे उन्हें लगभग 23.5 लाख रुपये मिले थे. उन्होंने बताया कि पैसे घर में थे और साथ ही उनके पास पहले से मौजूद डेढ़ लाख रुपये भी थे.

नोएडा किशोर की घर में हत्या, 25 लाख नकद भी गायब: पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा: एक 14 वर्षीय लड़की की आज उसके घर पर हत्या कर दी गई, पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस मामले में शामिल होने के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. अधिकारियों ने बताया कि करीब 25 लाख रुपये नकद घर से गायब है. पुलिस ने कहा कि लड़की घर पर अकेली थी, उसके पिता एक आयुर्वेद चिकित्सक है, जो अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ अपने क्लिनिक में थे.

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) अनिल कुमार यादव ने कहा "जब दोपहर करीब 1:30 बजे लड़की के पिता घर लौटे तो उन्होंने अपनी बेटी शिल्पी को बिस्तर पर पड़ा हुआ पाया और उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ था और उसके मुंह से खून निकल रहा था. परिजन लड़की को पास के एक अस्पताल में ले गए. लेकिन वह बच नहीं पाई." 

पुलिस अधिकारी को लड़की के पिता सुदर्शन बैरागी ने कहा कि उन्होंने हाल ही में एक संपत्ति बेची थी, जिससे उन्हें लगभग 23.5 लाख रुपये मिले थे. उन्होंने बताया कि पैसे घर में थे और साथ ही उनके पास पहले से मौजूद डेढ़ लाख रुपये भी थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि बैरागी ने एक व्यक्ति पर संदेह जताया जो उनके ही गांव का है और अक्सर उनके घर आता था. डॉक्टर ने दावा किया कि सुबह संदिग्ध ने उनकी पत्नी से पूछा था कि वे क्लिनिक कब जाएंगे और कब लौटेंगे." पुलिस ने कहा कि परिवार के परिचित संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है, पुलिस ने कहा कि वे मामले में सभी संभावित कोणों की जांच कर रहे हैं और उपलब्ध सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com