विज्ञापन
Story ProgressBack

नोएडा : मॉल की 5वीं मंजिल से गिरी लोहे की ग्रिल, कुचलकर दो लोगों की मौत

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र भाटी और शकील (35) के तौर पर हुई है. कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. 

Read Time: 2 mins
नोएडा : मॉल की 5वीं मंजिल से गिरी लोहे की ग्रिल, कुचलकर दो लोगों की मौत
इस हादसे में गाजियाबाद के दो लोगों की मौत हो गई.
नई दिल्‍ली:

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रेटर नोएडा स्थित एक मॉल में दो लोगों की लोहे की ग्रिल गिरने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल की है. दोनों व्‍यक्ति गाजियाबाद के रहने वाले थे. वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारी हृदेश कठेरिया ने बताया कि हरेंद्र और शकील एस्केलेटर की ओर जा रहे थे. उसी वक्‍त पांचवीं मंजिल से लोहे की ग्रिल गिर गई. यह ग्रिल मॉल में फेंसिंग के लिए लगाई गई थी, जिसके कई हिस्से अभी भी निर्माणाधीन हैं. 

दुर्घटना में दोनों लोग खून से लथपथ हो गए. एक हेलमेट उनके बगल में पड़ा था, जाहिर तौर पर यह उनमें से एक का था.

घटना के बाद के वायरल दृश्‍यों में देखा जा सकता है कि मॉल में आने वाले लोग सतर्कता बरतते हुए दोनों को एक ओर करते हैं और फिर उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया जाता है. जहां पर डॉक्‍टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान गाजियाबाद निवासी 35 वर्षीय हरेंद्र भाटी और शकील (35) के तौर पर हुई है. कठेरिया ने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. 

उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है तथा उनकी शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी. 

रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में बड़ी संख्या में लोग आए हुए थे. 

ये भी पढ़ें :

* नोएडा : जेवर एयरपोर्ट के पास भूमाफियों पर एक्शन, 100 करोड़ रुपये से अधिक की जमीन करवाई खाली
* नोएडा में तेज रफ्तार ऑडी कार दीवार तोड़कर शौचालय के अंदर घुसी, 5 जख्मी
* ग्रेटर नोएडा में 1 करोड़ 15 लाख की लूट का ऐसे हुआ खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ने ही रची थी साजिश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
तेज रफ्तार कार की टक्‍कर से हवा में उछला स्‍कूटर सवार, मौत; हादसा CCTV में कैद
नोएडा : मॉल की 5वीं मंजिल से गिरी लोहे की ग्रिल, कुचलकर दो लोगों की मौत
नोएडा के मतदाताओं के लिए प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवा, सार्वजनिक परिवहन हैं बड़े मुद्दे
Next Article
नोएडा के मतदाताओं के लिए प्रदूषण, स्वास्थ्य सेवा, सार्वजनिक परिवहन हैं बड़े मुद्दे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;