नोएडा के ज़ेवर एयरपोर्ट के पास दयालपुर गांव में यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी ने भूमाफियाओं से 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि को ख़ाली कराया. यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी के सीईओ अरुण वीर सिंह को जानकारी मिली थी कि ज़ेवर एयरपोर्ट से 9 मीटर की दूरी पर भू माफ़ियाओं ने 100 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की भूमि पर क़ब्ज़ा और अवैध निर्माण शुरू कर दिया है. इसके बाद यमुना अथॉरिटी के CEO अरुण वीर सिंह ने अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह और ज़ेवर की SDM अभय सिंह को निर्देश दिया कि इस अवैध अतिक्रमण को भूमाफियाओं से ख़ाली कराया जाए.
आदेश पर कार्रवाई करते हुए यमुना अथॉरिटी के OSD शैलेंद्र सिंह पुलिस दल बल के साथ मौक़े पर पहुंचे और बुलडोज़र की मदद से अवैध निर्माण को ढहा कर हटा दिया. इस दौरान कई अवैध निर्माण को प्रशासन ने हटा दिया.
ये भी पढ़ें- :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं