विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2016

NBA लीग: लब्रॉ जेम्स की मदद से क्लीवलैंड कैवलियर्स बना चैंपियन

NBA लीग: लब्रॉ जेम्स की मदद से क्लीवलैंड कैवलियर्स बना चैंपियन
तस्वीरें : AFP
ओकलैंड:

लब्रॉ जेम्स दुनिया के सबसे महान बास्केटबॉल खिलाड़ी क्यों हैं इसका नमूना उन्होंने फिर से पेश किया. उनके दमदार खेल की बदौलत 1964 के बाद अमेरिका का क्लीवलैंड शहर दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित बास्केटबॉल लीग NBA का चैंपियन बनने में कामयाब हुआ. 7 मैचों के फ़ाइनल मुकाबले में एक वक्त ऐसा था जब कैवलियर्स की टीम 3-1 से पीछे थी.

क्लीवलैंड टीम के खिलाड़ी लब्रॉ (फाइल फोटो)

NBA के इतिहास में पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था कि 1-3 से पिछड़ने के बाद कोई टीम वापसी करने में कामयाब हुई लेकिन लब्रॉ जेम्स के शानदार खेल ने यह कर दिखाया. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 27 पोइंट्स बनाए. स्टीव करी की टीम गोल्डन स्टेट वॉर्रियर्स के खिलाफ़ इस करो या मरो के मुकाबले में कैविलियर्स की टीम 93-89 से जीत गई. लब्रॉ जेम्स को फ़ाइनल मुकाबलों का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुना गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com