विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

अंजलि दमानिया ने उठाया सवाल, नोटबंदी के बाद छगन भुजबल से मिलने क्यों आया बैंक अधिकारी?

अंजलि दमानिया ने उठाया सवाल, नोटबंदी के बाद छगन भुजबल से मिलने क्यों आया बैंक अधिकारी?
एनसीपी नेता छगन भुजबल (फाइल फोटो).
मुंबई: आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके एनसीपी नेता छगन भुजबल को लेकर फिर से सवाल उठे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता अंजलि दमानिया ने शुक्रवार को मुंबई सेशन कोर्ट में इस बाबत चल रही सुनवाई के दौरान सवाल उठाया कि प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में छगन भुजबल से मिलने वालों की कतार क्यों लगी है? आखिर क्यों नासिक के एक बैंक का अधिकारी नोटबंदी के बाद छगन भुजबल से मिलने ईडी की हिरासत में पहुंचा?

भुजबल को गिरफ्तारी के बाद वैसे तो मुम्बई के आर्थर रोड जेल में होना चाहिए था. लेकिन वह इलाज के बहाने लगातार जेल के बजाय अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं. हाल ही में बॉम्बे अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद भुजबल को आर्थर रोड जेल में भेजा जाना था. लेकिन वे फिर से जेजे अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. भुजबल ने अब तक सीने में दर्द, दांत में दर्द और डेंगू की शिकायत की है, जिसके इलाज के लिए अलग-अलग समय पर वे अस्पताल में भर्ती होते आ रहे हैं.

अंजलि दमानिया का आरोप है कि जेजे अस्पताल के डीन डॉ तात्याराव लहाने की मिलीभगत के चलते छगन भुजबल को जेल के बजाए अस्पताल में रखा जा रहा है, ताकि भुजबल से लोग मिल सकें. अंजलि का कहना है कि 22 से 27 नवंबर 2016 के बीच 26 लोगों ने भुजबल से हिरासत में होने के बावजूद बॉम्बे अस्पताल में मुलाकात की है. ऐसे में अब भुजबल के रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग अंजलि दमानिया ने की है. दमानिया के आरोपों को लेकर डॉ तात्याराव लहाने से संपर्क नहीं हो सका.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनसीपी नेता छगन भुजबल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), नोटबंदी, बैंक अधिकारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला, मुंबई, NCP Leader Chhagan Bhujbal, ED, Demonetisation, Bank Officer, Mumbai Session Court, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com