क्लर्क मारुति शंकर सालुंखे को मजिस्ट्रेट के फर्जी हस्ताक्षर करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई:
मुंबई पुलिस ने मजिस्ट्रेट के फर्जी हस्ताक्षर करके आदेश निकालने वाले कोर्ट क्लर्क को गिरफ्तार किया है. बलार्ड पियर कोर्ट के क्लर्क मारुति शंकर सालुंखे पर आरोप है कि उन्होंने एक निजी कंपनी इंडिया इन्फोलाइन के चेक बाउंस के 105 केस पर मजिस्ट्रेट के जाली हस्ताक्षर कर संबंधित कोर्ट में भेजने का आदेश दे दिया. लेकिन फाइल दूसरे कोर्ट में जाने के पहले ही खुद मजिस्ट्रेट की उस पर नजर पड़ गई और मामला उजागर हो गया.
एमआरए मार्ग पुलिस ने क्लर्क को आईपीसी की धारा 465, 466, 419 और 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फर्जी आदेश के बदले रुपये लेने से इनकार किया है. उसका कहना है कि अदालत में कई फाइलें अटकी हुई हैं. जल्दी से निपटारे के लिए उसने फर्जीवाड़ा किया. हालांकि पुलिस को उसके बयान पर भरोसा नहीं है.
एमआरए मार्ग पुलिस ने क्लर्क को आईपीसी की धारा 465, 466, 419 और 420 के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने फर्जी आदेश के बदले रुपये लेने से इनकार किया है. उसका कहना है कि अदालत में कई फाइलें अटकी हुई हैं. जल्दी से निपटारे के लिए उसने फर्जीवाड़ा किया. हालांकि पुलिस को उसके बयान पर भरोसा नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, मुंबई पुलिस, बलार्ड पियर कोर्ट, फर्जी हस्ताक्षर, मारुति शंकर सालुंखे, Mumbai, Mumbai Police, Court, Forged Signature, Maruti Shankar Salunkhe