विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

सिनेमा-टीवी के 'संस्‍कारी बाबूजी' का बेटा शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया

सिनेमा-टीवी के 'संस्‍कारी बाबूजी' का बेटा शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया
मुंबई पुलिस (प्रतीकात्मक चित्र)
मुंबई: अभिनेता अलोक नाथ के पुत्र शिवांग नाथ को सोमवार रात ट्रैफिक पुलिस ने शराब पीकर कार चलाने के आरोप में पकड़ा. पुलिस के मुताबिक रात में बांद्रा ट्रैफिक डिवीजन की टीम ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने रुकने की बजाय कार की गति और भी तेज कर दी.

पुलिस ने पीछा कर के कार रोका और सांताक्रुज पुलिस स्टेशन ले गई. कार में शिवांग के साथ 2 लड़कियां और एक युवक भी था.
रोके जाने पर युवतियों ने हंगामा किया. पुलिस थाने में भी वो हंगामा करती रहीं. उनका कहना था कि कार शिवांग नहीं बल्कि वो चला रही थीं.

पुलिस ने शराब पीकर कार चलाने के कारोप में जुर्माना भरवाकर शिवांग को जाने दिया, लेकिन उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था इसलिए कार जप्त कर ली. शिवांग को बाद में अदालत में हाजिर होना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलोक नाथ, शिवांग नाथ, ट्रैफिक पुलिस, शराब, मुंबई पुलिस, Alok Nath, Shivang Nath, Traffic Police, Mumbai Police, Liquor, Drunken Driving
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com