विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2017

मुंबई : बीएमसी बांद्रा-लिंकिंग रोड का सौंदर्यीकरण, दुकानदार कर रहे हटाने का विरोध

मुंबई : बीएमसी बांद्रा-लिंकिंग रोड का सौंदर्यीकरण, दुकानदार कर रहे हटाने का विरोध
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: बीएमसी बांद्रा-लिंकिंग रोड के सौंदर्यीकरण की योजना पर काम कर रही है. बाजार के मौजूदा दुकानदारों को पुनः स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन दुकानदार इस तरह से हटाए जाने का विरोध कर रहे हैं. पिछले सात दिन से यह बाजार बंद पड़ा है.

दुकानदारों का कहना है कि बीएमसी उन्हें जबरदस्ती हटा रही है. मोहम्मद आफताब आलम ने एनडीटीवी को बताया कि "जिन लोगों की दुकानें गिराई गई थीं उनमें से एक दुकान 50 साल की बदरुनिसा की थी. उनके पति की मौत कुछ सालों पहले हो गई थी. यह दुकान ही उनका सहारा था. दुकान के गिराए जाने का उनको गहरा सदमा लगा और दिल के दौरे से उनकी मौत हो गई. इसी तरह दो और लोगों को दिल का दौरा आ गया है."

बीएमसी ने बांद्रा-लिंकिंग रोड के सौंदर्यीकरण की योजना के तहत लिंकिंग रोड बाजार के 175 दुकानदारों को फिर से बसाने का प्रस्ताव रखा है. लेकिन दुकानदारों की मांग है कि बीएमसी पहले उन्हें फिर से बसाने की पुख्ता योजना लेकर आए. लेकिन दुकानदारों के मुताबिक बीएमसी इन्हें जबरदस्ती यहां से हटाने की कोशिश कर रही है.

बीएमसी का कहना है कि उनके पास कोर्ट की अनुमति है. इसके जवाब में दुकानदारों ने अपनी बंद दुकानों पर कोर्ट से लाए हुए स्टे ऑर्डर के पन्ने चिपका रखे हैं. दुकानदारों की मांग है कि जब तक बीएमसी इनकी जायज दुकानों को गिराना बंद नहीं करेगी यह बाजार शुरू नहीं करेंगे.

बीएमसी चुनाव सिर पर हैं और हर बार इन छोटे दुकानदारों और खोमचे वालों को मुद्दा बनाने वाले और इनसे झूठे वादे करने वाले राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवार अब इनके इस असली संघर्ष में इनका साथ देने नहीं आ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीएमसी बांद्रा-लिंकिंग रोड, मुंबई, सौंदर्यीकरण, बाजार, दुकानदार, विरोध, Mumbai, BMC Bendra-Linking Road, Protest, Shop Keepers
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com