विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

मुंबई : बीएमसी में भी हुई नोटबदली, एमएनएस के खुलासे पर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मुंबई : बीएमसी में भी हुई नोटबदली, एमएनएस के खुलासे पर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई: मुंबई महानगरपालिका में नोटबंदी के बाद पैदा हुए माहौल का फायदा उठाते हुए नोटबदली का कारनामा हुआ है. बीएमसी की ग्राहक सुविधा केंद्र में काम करने वालों ने इस नोटबदली को अंजाम दिया है.
 
bmc currency change

इन कागजातों पर गौर कीजिए. विपक्षी पार्टी एमएनएस ने इन्हें सार्वजनिक किया है. एक में ग्राहक सुविधा केंद्र की एक शिफ्ट में हुई आय का ब्यौरा है तो दूसरे में बैंक स्लिप. यह कागजात बता रहे हैं कि 16 नवम्बर 2016 को बीएमसी टैक्स का भुगतान 2000 के नए नोट देकर हुआ. जबकि यही नए नोट बीएमसी के बैंक एकाउंट में जाते-जाते पुराने से बदल दिए गए. बीएमसी का एचडीएफसी बैंक में एकाउंट है.

विपक्ष के इस खुलासे से बीएमसी में जारी नोटबदली के गोरखधंधे के चलने की बात सामने आई है. राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने इस बात को स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा है. पार्टी के प्रवक्ता और बीएमसी में गुट नेता संदीप देशपांडे का कहना है कि नोटबदली से साबित हो रहा है कि पुराने नोटों के बदले में नए नोट भरे गए. यह किसके लिए और क्या कमीशन लेकर हुआ इसकी जांच होनी चाहिए.
 
bmc currency change

बीएमसी के मुंबई में 24 ग्राहक सुविधा केंद्र हैं जहां पर करोड़ों में आय हुई थी. इसके चलते नोटबदली के गोरखधंधे ने प्रशासन के कान खड़े किए हैं. ज्ञात हो कि नोटबंदी के दौरान पुराने नोटों से महाराष्ट्र की स्थानीय निकाय को एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा रकम मिली है. इसमें कितनी रकम नोटबदली की भेंट चढ़ी होगी यह बताना मुश्किल हो रहा है.

नोटबदली के खुलासे के बाद बीएमसी ने ऊपरी तौर पर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वैसे बीएमसी से पहले रेलवे और आरबीआई के कर्मचारी भी नोटबदली करते पकड़े गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई महानगरपालिका, नोटबदली, नोटबंदी, एमएनएस, जांच, मुंबई, Mumbai, BMC, Demonetization, MNS, Inquiry
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com