विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2017

मुंबई : महिला कैदी की मौत के बाद 20 महिला सांसदों ने किया भायखला जेल का दौरा

एडीजी कारागार, बी के उपाध्याय ने बताया, ‘महिला सांसदों के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जेल का दौरा किया.’ उन्होंने हालांकि इस दौरे के बारे में और विवरण देने से इनकार कर दिया.

मुंबई : महिला कैदी की मौत के बाद 20 महिला सांसदों ने किया भायखला जेल का दौरा
फाइल फोटो
मुंबई: भायखला जेल में कुछ दिन पहले कथित तौर पर जेल कर्मचारियों की पिटाई से एक महिला कैदी की मौत के बाद गुरुवार को 20 महिला सांसदों ने जेल का दौरा किया. महिला सशक्तिकरण पर संसदीय समिति का हिस्सा इन सांसदों ने करीब एक घंटे तक वहां कैदियों से बातचीत की. एडीजी कारागार, बी के उपाध्याय ने बताया, ‘महिला सांसदों के 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जेल का दौरा किया.’ उन्होंने हालांकि इस दौरे के बारे में और विवरण देने से इनकार कर दिया.

इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहीं एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण ने कहा कि इस दौरे से महिला सांसदों को कैदियों की समस्याओं को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. उन्होंने बताया, ‘अगर जरूरत हुई तो हम जेल प्रशासन की नीतियों में बदलाव के लिये सुझाव देंगे.’ पुलिस ने महिला कैदी मंजुला शेट्टे की मौत के सिलसिले में पिछले महीने जेल के छह कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com