छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पुलिस शिविर की स्थापना से नाराज सैकड़ों आदिवासियों ने प्रदर्शन किया. आदिवासियों के उग्र होने के बाद पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं तथा आंसू गैस के गोले भी छोड़े. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के पोटाली गांव में पुलिस ने सोमवार से नए शिविर की शुरूआत की है. पोटाली गांव अरनपुर थाना से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव के दौरान अरनपुर क्षेत्र में नक्सली हमले में दूरदर्शन के कैमरामैन और सुरक्षा बलों के तीन जवानों की मृत्यु हुई थी.
खूंटी में आदिवासी जत्थे और पुलिस के बीच मुठभेड़; गोलीबारी में एक की मौत, पांच लोग घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि नए बने इस शिविर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और डीआरजी के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को यहां आदिवासी बड़ी संख्या में शिविर के सामने एकत्र हो गए हो गए तथा विरोध- प्रदर्शन करने लगे. जब सुरक्षा बलों के अनुरोध के बाद भी प्रदर्शनकारी वहां से नहीं गए, सुरक्षा बलों ने हवाई फायर किया तथा आंसू गैस के गोले दागे. हालांकि इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि आज जिले के कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और उन्होंने स्वयं शिविर का दौरा किया तथा ग्रामीणों से मुलाकात की.
#WATCH Chhattisgarh: Villagers protested in Potali Village of Dantewada dist y'day, against a new police camp of Chhattisgarh Armed Force in the naxal affected area. Situation was brought under control by police. Dantewada SP says, "They had done this under pressure by naxals." pic.twitter.com/r2fKQ8hCX5
— ANI (@ANI) November 13, 2019
चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने यह कहते हुए नए शिविर की स्थापना पर नाराजगी जाहिर की कि इससे स्थानीय लोगों पर पुलिस के अत्याचार की घटना बढ़ेगी. हालांकि अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया कि उनकी सुरक्षा के लिए ही पुलिस शिविर लगाया जा रहा है. पल्लव ने बताया कि कलेक्टर और उनके गांव से लौटने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण तीर धनुष, कुल्हाड़ी और अन्य हथियार से लैस होकर शिविर की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद सुरक्षा बलों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और हवा में गोली चलाई.
बस्तर में पुलिस ज्यादतियों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन
बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि अपने गढ़ में नए पुलिस शिविर से नक्सली परेशान हैं तथा उन्होंने वहां के आदिवासियों को उकसाया है. इस शिविर के कारण क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में तेजी आएगी और यही कारण है नक्सली इस शिविर के शुरू होने से चिंतित हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं