विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

चुनावी पोस्टर पर मोदी के साथ रेप के आरोपी की तस्वीर प्रधानमंत्री का अपमान: भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने चुनावी पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ भानुप्रतापपुर उपचुनाव के उम्मीदवार और बलात्कार के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम की तस्वीर लगाकर प्रधानमंत्री का अपमान किया

चुनावी पोस्टर पर मोदी के साथ रेप के आरोपी की तस्वीर प्रधानमंत्री का अपमान: भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (फाइल फोटो).
रायपुर:

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनावी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भानुप्रतापपुर उपचुनाव के उम्मीदवार और बलात्कार के आरोपी ब्रह्मानंद नेताम की तस्वीर लगाकर प्रधानमंत्री का अपमान किया है. बघेल ने कहा कि देश अपने प्रधानमंत्री का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा.

राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्य​क्त की और कहा कि आरोपी और दोषी के बीच में अंतर है. बघेल को याद रखना चाहिए कि वह खुद एक फर्जी सीडी मामले में आरोपी हैं और उनकी पार्टी के नेता नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी हैं.

बघेल ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘बलात्कार के आरोपी की तस्वीर के साथ माननीय प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर भाजपा उनका अपमान कर रही है. हमारे प्रधानमंत्री का अपमान देश नहीं सहेगा. भाजपा के खिलाफ वोट कर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को बचाएं.''

बघेल ने ट्वीट में प्रधानमंत्री को टैग किया है तथा भाजपा के चुनावी पोस्टर की तस्वीर को भी साझा किया है. पोस्टर में प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा और अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ नेताम की तस्वीर है.

राज्य के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट से विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के निधन के बाद से यह सीट रिक्त है. इस सीट पर पांच दिसंबर को मतदान होगा तथा आठ दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी. उपचुनाव के लिए बघेल ने बुधवार को चार रैलियों को संबोधित किया.

बघेल के इस ट्वीट को लेकर भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मुख्यमंत्री आरोपी और दोषी के बीच के अंतर से अनभिज्ञ हैं.

गुप्ता ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी हैं और जमानत पर बाहर हैं. वे कांग्रेस पार्टी में कैसे बने रह सकते हैं. फर्जी सीडी मामले में खुद बघेल जी आरोपी हैं. आरोपी और दोषी में फर्क होता है. नेताम को कांग्रेस सरकार द्वारा रची गई साजिश के तहत आरोपी बनाया गया है.''

छत्तीसगढ़ के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 20 नवंबर को दावा किया था कि भाजपा के पूर्व विधायक और भानुप्रतापपुर उपचुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम 15 मई, 2019 को जमशेदपुर के टेल्को पुलिस थाने में दर्ज बलात्कार के एक मामले में आरोपी है तथा उन्होंने अपने चुनावी शपथपत्र में कथित तौर पर अपने खिलाफ दर्ज मामले को छुपाया.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, टेल्को थाने का एक पुलिस दल मामले की जांच के लिए सोमवार से छत्तीसगढ़ में डेरा डाले हुए है. इस मामले में नेताम के अलावा कांकेर जिले के तीन और लोग केशव सिन्हा, नरेश सोनी और दीपंकर सिन्हा आरोपी हैं.

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

झारखंड पुलिस ने मंगलवार को नेताम और तीन अन्य आरोपियों को पेश होने के लिए नोटिस भेजा था, लेकिन वे हाजिर नहीं हुए.

राज्य में इस उपचुनाव के दौरान झारखंड पुलिस की कार्रवाई से राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा ने मुख्यमंत्री बघेल पर उपचुनाव में हार की आशंका के कारण नेताम की छवि खराब करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के साथ मिलीभगत कर साजिश रचने का आरोप लगाया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com