विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2017

दलितों के गांव में कलश स्थापना करने नहीं पहुंचे पंडित, ग्रामीणों ने लगाया भेदभाव का आरोप

दमोह के टेरा ब्लॉक में जब दलितों के पंडाल में पुरोहित पूजा करने नहीं पहुंचे, तो महिला थानेदार ने खुद पूजा अर्चना की.

दलितों के गांव में कलश स्थापना करने नहीं पहुंचे पंडित, ग्रामीणों ने लगाया भेदभाव का आरोप
दमोह: मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में छुआछूत और जातिवाद की खबरें अक्सर आती रहती हैं, लेकिन इस बार इस दमोह जिले में एक महिला थानेदार की नजर इन सब घटनाओं पर टिकी हुई हैं. जिले के पटेरा ब्लॉक में जब दलितों के पंडाल में पुरोहित पूजा करने नहीं पहुंचे, तो महिला थानेदार ने खुद पूजा अर्चना की. दरअसल, गांव में दलितों ने देवी की प्रतिमा स्थापित की, पंडाल बनाया, लेकिन पूजा के वक्त पुजारी नहीं आए, जिसके बाद महिला थानेदार अंजलि उदेनिया ने खुद दमोह जिले के कोटा गांव में नवरात्रि के दौरान वर्दी में कलश स्थापित किया. इस सबंध में कोटा के ही रहने वाले कृपाल ने कहा, ‘ देवी की पूजा के लिए हम मूर्ति ले आए फिर स्थापना के लिए पुरोहित को बुलाने गए, लेकिन पुरोहित ने साफ कह दिया कि हम स्थापना नहीं करेंगे.’

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: बांदा में दलित किशोर की पीट-पीट कर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, पटेरा के पंडित रमेश चौबे ने बताया, ‘हमलोग कुल चार पंडित हैं, लेकिन उनमें से कोई भी पहले हमें बुलाने नहीं आया, जिसके कारण सभी गांव चले गए और उनलोगों के यहां पूजा कराने के लिए कोई नहीं बचा. जब ये बात हमने उनको बताई तो वो सभी मिलकर हमलोगों को थाने ले गए और शिकायत दर्ज करवा दी कि हम इनके यहां पूजा नहीं कर रहे हैं.’ 

VIDEO: दुर्गा पूजा में भी दिखा भेदभाव, दलितों के गांव में नहीं आए पुजारी​
ग्रामीणों ने बताया कि दलित पंडाल में पंडित के नहीं पहुंचने पर लोगों ने पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. सूचना के बाद पुलिस टीम वहां पहुंची और पूजा का जिम्मा खुद महिला थानेदार अंजलि उदेनिया ने उठा लिया. थानेदार को पूजा करते देख वहां एक पंडित आए. इस मामले में महिला थानेदार का कहना है कि उन्होंने तफ्तीश की है, मामला वक्त की कमी का है. अंजलि उदेनिया ने कहा, ‘जब मैं स्थापना कर रही थी तो वहां गांव के एक पुरोहित आ गये, लेकिन मैं पूजा करने लगी थी, इसलिए मुझे बीच में उठना अच्छा नहीं लगा. उनके निर्देशानुसार मैंने विधिपूर्वक मूर्ति स्थापना कराई.’ 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com