
पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि यदि आज वह देश के प्रधानमंत्री हैं तो यह बाबा साहब की देन है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने बुजुर्ग आदिवासी महिला को पहनाईं चप्पलें
छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में पहनाई चप्पलें
एक अन्य बुजुर्ग के कान में सुनने का यंत्र लगाया
यह भी पढ़ें: प्रवीण तोगड़िया की VHP से छुट्टी, आलोक कुमार ने ली उनकी जगह, कोकजे बने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष
उन्होंने कहा कि विश्वास है कि बाबा साहेब की जयंती पर यहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जिन योजनाओं की शुरुआत हुई है वह भी विकास का कीर्तिमान बनाने में कामयाब होगी. मोदी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर बहुत ही पढ़े लिखे थे उच्च शिक्षित थे. अगर वह चाहते तब दुनिया के समृध्द देशों में शानदार सुख चैन की जिंदगी बिता सकते थे. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. विदेश की धरती पर पढ़ाई करके वह वापस आए. उन्होंने अपना जीवन पिछड़े समाज के लिए, वंचित समुदाय, दलित और आदिवासी समुदाय के लिए समर्पित किया.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 5 सितारा होटल में दलितों के साथ किया लंच, जानिए क्या है कारण
उन्होंने कहा कि आज बाबा साहब की प्रेरणा से मैं बीजापुर के लोगों में, यहां के प्रशासन में एक नया भरोसा जगाने आया हूं, एक नया विश्वास पैदा करने आया हूं, एक नई अभिलाषा जगाने आया हूं कि केंद्र की सरकार आपकी आशाओं, आकांक्षाओं और आपकी अभिलाषाओं के साथ खड़ी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज बीजापुर आने का कारण है कि उस पर कमजोर और पिछड़ा जिला होने का लेबल लगा दिया गया है. देश में सौ से ज्यादा जिलों में यही स्थिति है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 'आयुष्मान भारत' योजना लॉन्च, PM मोदी बोले- आज अति पिछड़ा पीएम है तो बाबा साहब की देन
स्वतंत्रता के इतने वर्षों बाद भी ये जिले पिछड़े बने हुए हैं. सौ से अधिक जिले विकास की दौड़ में पीछे छूट गए हैं. लेकिन अब नए सिरे से नई सोच के साथ नया काम होने जा रहा है. पिछड़े जिलों को आगे बढ़ाने के लिए नए प्रयासों के साथ का काम कर रही है सरकार. मोदी ने इस दौरान रमन सिंह सरकार की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है और बस्तर की नई पहचान इकोनॉमी हब के रूप में होने वाली है.
VIDEO: पीएम मोदी ने बुजुर्ग महिला को पहनाई चप्पल
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जांगला गांव में वन धन योजना, बस्तर नेट परियोजना की भी शुरूआत की तथा भानुप्रतापपुर में रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान राज्य में कई नई सड़क परियोजनाओं की भी शुरूआत की गई.PM @narendramodi shows yet again why he is a 'Pradhan Sevak' in the true sense! #PMInBastar pic.twitter.com/YHi4qMDvfR
— BJP (@BJP4India) April 14, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं