मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर स्थित राहतगढ़ क्षेत्र में बीजेपी (BJP) का सदस्यता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. इसकी अगुवाई की मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने. इस दौरान मंत्री जी खुद बगैर मास्क के नजर आए. इतना ही नहीं, कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई गईं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल सुरखी विधानसभा में उपचुनाव होना है. उपचुनाव से पहले बीजेपी ने सदस्यता अभियान चलाया. बीजेपी नेता और शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री सदस्यता कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में गोविंद सिंह राजपूत बगैर मास्क पहने कोरोना नियमों की अनदेखी करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ सैकड़ों समर्थक नारेबाजी करते दिख रहे हैं.
बता दें कि कोरोनावायरस (Coronavirus) फैलने से रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाए. सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. कई राज्यों में मास्क न पहनने पर भारी जुर्माना लगाया जा रहा है.
बीते शनिवार उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने महामारी अधिनियम 1897 में संशोधन करते हुए राज्य संशोधन अध्यादेश को मंजूरी दी है. धारा 2 व 3 संशोधित होने के बाद अब से राज्य में COVID-19 के चलते फेस मास्क को जरूरी करते हुए क्वारंटाइन नियमों को सख्त कर दिया गया है. जो इस अध्यादेश का उल्लंघन करता पाया जाएगा, उसे 6 महीने की जेल व 5000 रुपये का जुर्माना भरना पड़ेगा.
VIDEO: बिन मास्क समर्थकों संग दिखे मध्य प्रदेश के मंत्री
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं