MP : जबलपुर के बाजार में पड़ा मिला नवजात शिशु का सिर और हाथ

शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सफाईकर्मियों ने बुधवार को अस्पताल के पास स्थित बाजार में कपड़े में आंशिक रूप से लिपटे ये अंग देखे.

MP : जबलपुर के बाजार में पड़ा मिला नवजात शिशु का सिर और हाथ

प्रतीकात्मक तस्वीर.

जबलपुर (मप्र):

मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बाजार में एक नवजात शिशु का सिर और हाथ पड़ा मिला. यह जानकारी पुलिस ने बृहस्पतिवार को दी. नगर पुलिस अधीक्षक तुषार सिंह ने बताया कि शासकीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सफाईकर्मियों ने बुधवार को अस्पताल के पास स्थित बाजार में कपड़े में आंशिक रूप से लिपटे ये अंग देखे और पुलिस को इसकी जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि पुलिस ने तलाश अभियान चलाया लेकिन अभी तक शव के अन्य हिस्सों का पता नहीं चल पाया है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिंह ने बताया कि इन अंगों को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखा गया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)