विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2019

मध्यप्रदेश : खंडवा में गौहत्या के मामले में तीन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई

गौ हत्या के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, खंडवा के खरखाली गांव के पास गौ तस्करों की मौजूदगी की सूचना मिली थी

मध्यप्रदेश : खंडवा में गौहत्या के मामले में तीन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई
खंडवा में पुलिस ने गौहत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में गौहत्या के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया गया है. राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इस तरह की यह पहली कार्रवाई है. पुलिस के मुताबिक खंडवा के खरखाली गांव के पास उसे गौ तस्करों के होने की खबर मिली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस जैसे ही खरखाली पहुंची तो सभी आरोपी वहां से भाग खड़े हुए. भागते हुए गौ हत्या के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार कर लिया था, तीसरे आरोपी को सोमवार की सुबह गिरफ्तार किया गया. इस मामले में खंडवा के परदेशीपुरा से गिरफ्तार दो आरोपी नदीम उर्फ राजू और शकील दोनों ही सगे भाई हैं. वहीं तीसरा आरोपी खरखाली गांव का ही रहने वाला है.

पीएम मोदी से इस्तीफा मांगने के लिए भी होती है गौहत्या, बुलंदशहर में रहस्यमय जमावड़ा : उमा भारती    

 मोघट पुलिस स्टेशन के प्रभारी मोहन सिंगोरे ने बताया कि राजू एक आदतन अपराधी है और उस पर पहले भी गौहत्या का मुकदमा दर्ज था. पुलिस ने आरोपियों पर गोहत्या निषेध अधिनियम की धारा 4, 6, 9 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर जिला कलेक्टर ने एनएसए लगाने की मंजूरी दी जो लंबी अवधि के लिए हिरासत में रखने की अनुमति देता है.

मध्यप्रदेश : लोग मरीजों को ठेले में अस्पताल पहुंचा रहे, नई एंबुलेंसें धूल खा रहीं!

खंडवा के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एनएसए लगाने की हिमायत करते हुए कहा कि खंडवा साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है, इसलिए आरोपियों पर रासुका लगाना जरूरी था.

VIDEO : मध्यप्रदेश सरकार खरीदेगी गौ मूत्र   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com