विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2021

VIDEO: करवाचौथ विज्ञापन, आश्रम-3 वेब सीरीज़ मामले में MP के मंत्री की दो टूक, 'हमारी ही धार्मिक भावनाएं आहत क्‍यों की जाती हैं..'

नरोत्‍तम मिश्रा ने कहा, ' डाबर का विज्ञापन गम्भीर विषय है.इसलिए भी मानता हूं  कि हिंदू धर्म के त्‍योहारों को लेकर ही ऐसे विज्ञापन जारी किए जाते हैं. यह आपत्ति है. ऐसे विज्ञापन हमारी भावनाओं को आहत करते हैं.' उन्‍होंने कहा कि किसी और धर्म की भावनाओं के साथ कोई ऐसा करके बताए, हमारी भावनाएं आहत क्यों की जाती हैं?'

VIDEO: करवाचौथ विज्ञापन, आश्रम-3 वेब सीरीज़ मामले में MP के मंत्री की दो टूक, 'हमारी ही धार्मिक भावनाएं आहत क्‍यों की जाती हैं..'
MP के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने एक कंपनी के करवा चौथ के एड और वेब सीरीज आश्रम-3 मामले को लेकर राय दी है
भोपाल:

Madhya Pradesh: मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा (Narrottam Mishra) ने डाबर कंपनी के करवा चौथ के विज्ञापन को लेकर ऐतराज जताया था. सोमवार को मीडिया ने बात करते हुए हुए उन्‍होंने डाबर के विज्ञापन और प्रकाश झा के आने वाली वेब सीरीज 'आश्रम-3' की भोपाल में शूटिंग के दौरान की गई  तोड़फोड़ के लेकर भी राय जताई. मिश्रा ने कहा, ' डाबर का विज्ञापन गम्भीर विषय है.इसलिए भी मानता हूं  कि हिंदू धर्म के त्‍योहारों को लेकर ही ऐसे विज्ञापन जारी किए जाते हैं. यह आपत्ति है. ऐसे विज्ञापन हमारी भावनाओं को आहत करते हैं.' उन्‍होंने कहा कि किसी और धर्म की भावनाओं के साथ कोई ऐसा करके बताए, हमारी भावनाएं आहत क्यों की जाती हैं?' गौरतलब है कि डाबर कंपनी के विज्ञापन में लेस्बियन जोड़े को करवा चौथ का पर्व मनाते हुए दिखाया गया है. इस विज्ञापन को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई है. 

वेबसीरीज आश्रम-3 के सेट पर तोड़फोड़ से संबंधित मामले में उन्‍होंने कहा, ' इस मामले में भी मुझे आपत्ति है. हमारी भावनाओं को आहत करने वाले दृश्‍य क्‍यों फिल्‍माते क्‍यों हो.' उन्‍होंने कहा कि मैंने डीजीपी को डाबर वाले मामले में निर्देश दिए  हैं कि वे परीक्षण कराएं और उन्‍हें बताएं कि इसे हटाएं वरना हम वैज्ञानिक कार्यवाही करेंगे.' उन्‍होंने कहा कि आश्रम मामले में ही हम एक स्‍थायी गाइडलाइन जारी करने जा रहे हैं कि आपत्तिजनक अगर कोई सीन हैं या किसी धर्म को भावना को आहत करने वाले कोई सीन अगर स्‍टोरी में हैं तो प्रशासन को स्‍टोरी दें और अनुमति लें. इसके बाद ही दृश्‍य फिल्‍माएं. दृश्‍य फिल्माने से पहले शासन से अनुमति लें. आपत्तिजनक दृश्य होने पर कार्रवाई करेंगे.

मिश्रा ने कहा कि निर्देशक ऐसा काम न करें  जिससे दिक्कत हो,आगे नीतिगत कार्रवाई करेंगे. उन्‍होंने कहा, 'जो किया उसको हम गलत मानते हैं, चार गिरफ्तारियां भी हो गई . आगे जो भी नीतिगत कार्रवाई होगी, करेंगे लेकिन आप जो गलती कर रहे, आप पर क्‍या होगा. विचार तो करो झा साब.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com