मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक सड़क हादसे में 5 मजदूरों की जान चली गई. नरसिंहपुर जिले के मुंहवानी थाने के पाठा गांव के आस पास आम से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस ट्रक में 20 मजदूर सवार थे. जोकि हैदराबाद से उत्तर प्रदेश एटा और झांसी जा रहे थे. 5 मजदूरों की मौत ट्रक में दबकर हो गई जबकि 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 13 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. हैरान करने वाली बात ये है कि इनमें से एक मजदूर में कोरोना के लक्षण भी मिले हैं. लिहाजा ट्रक के आमों को नष्ट करा दिया गया है. वहीं सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं.
कोरोना संकट की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर ही देखने को मिल रहा है. काम के बिना इन मजदूरों का बड़े शहरों में जीवन यापन मुश्किल हो गया है. लिहाजा यह प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा पैदल करके अपने गांव लौट रहे है.शुक्रवार को भी ऐसे ही एक हादसे से देश सिहर उठा था. जब महाराष्ट्र से कुछ मजदूर मध्य प्रदेश के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे. पटरी के किनारे चलते हुए मजदूर थक कर वहीं सो गए थे. जहां एक मालगाड़ी ने उनको कुचल दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं