छत्तीसगढ़ के आबकारी और उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने छात्रों को बड़ा राजनीतिज्ञ बनने के लिए एक अनूठा सुझाव दिया. एक समारोह में किसी बच्चे ने पूछा कि बड़ा नेता कैसे बना जाए? इस पर लखमा ने बच्चों से कहा कि यदि बड़ा नेता बनना है तो एसपी और कलेक्टर की कॉलर पकड़ो. मंत्री के इस वक्तव्य का वीडियो सामने आया है. बताया जा रहा है कि वीडियो सुकमा जिले के पवनार के एक स्कूल में शिक्षक दिवस पर शूट किया गया था, जो सोमवार को सामने आया. जैसे ही मंत्री ने यह बात कही उनके साथ बैठे छात्र और मौजूद लोग हंसने लगे.
लखमा सुकमा जिले की कोंटा सीट से पांच बार से विधायक चुने जा रहे हैं. वह कई दफा विवादास्पद बयान दे चुके हैं.
To be a politician, hold the collar of SP-Collector Chhattisgarh minister's success mantra to students! @ndtvindia @bhupeshbaghel @drramansingh @BJP4CGState @INCChhattisgarh @IASassociation @IPS_Association @PoliceWaliPblic @DevenBhartiIPS @shailendranrb @dharamtiwari pic.twitter.com/2SQJ5MfZzJ
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) September 9, 2019
लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि "ईवीएम के दूसरे बटन को दबाने पर मतदाताओं को बिजली का झटका लगेगा."
मंत्री ने रैली में कहा- वोट डालते समय ईवीएम का दो नंबर का बटन दबाओगे तो लगेगा करंट! देखें-VIDEO
सन 2013 में जब नक्सलियों ने झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला किया था, तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग पूरे शीर्ष नेतृत्व को मार दिया गया था, लेकिन लखमा वहां से जीवित बचे थे. बाद में इस मामले को लेकर उनसे पूछताछ भी की गई थी. लेकिन सबूतों के अभाव में जांच एजेंसी ने उनका नाम हटा दिया था.
VIDEO : नक्सली हमले में जिंदा बचे विधायक का हो नार्को टेस्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं