विज्ञापन
This Article is From May 29, 2018

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी वेंटिलेटर पर, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली जाएंगे

जोगी के निजी चिकित्सक ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया, मंगलवार की शाम को तबियत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी वेंटिलेटर पर, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली जाएंगे
रायपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अस्पताल पहुंचे.
रायपुर: कई दिनों से बीमार चल रहे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत मंगलवार की शाम को बिगड़ गई. उनके निजी डाक्टर द्वारा जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज शाम को अचानक फेफड़े में पानी भरने (acute pulmonary oedema) के कारण  अजीत जोगी को सांस लेने में तकलीफ़ हुई.

डॉक्टर संदीप दवे और डॉक्टर गिरीश अग्रवाल द्वारा सामयिक आपातकालीन चिकित्सा के कारण उनकी हालत स्थिर है. उन्हें फ़िलहाल वेंटिलेटर-सपोर्ट पर रखा गया है और एयर ऐम्बुलेंस से दिल्ली के मेदांता अस्पताल में डॉक्टर नरेश त्रेहन की देखरेख में आगे के इलाज के लिए ले जाया जाएगा. जोगी के साथ उनकी पत्नी डॉक्टर रेणु जोगी, पुत्र  अमित जोगी और पुत्रवधु डॉक्टर ऋचा जोगी पूरे समय मौजूद हैं.

जोगी पिछले कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे हैं. उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की थी और स्वास्थ्य लाभ की कामना की थी. बताया गया है कि जोगी को मंगलवार में रात में दिल्ली ले जाने की तैयारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com