छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लॉकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा अधेड़ के साथ बर्बर तरीके से मारपीट का मामला सामने आया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी किस तरह डंडे से ताबड़तोड़ मारपीट कर रहा है. यह वीडियो प्रदेश में तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में जब डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को आम जनता से सख्ती से पेश नहीं आने का आदेश दिया है. तब इस तरह की तस्वीरें पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करती हैं.
रायपुर में 22 जुलाई से सात दिनों का लॉकडाउन
मामला गांधीनगर थानाक्षेत्र के डिगमा का है. जहां सोमवार की शाम लगभग 7 बजे पीड़ित व्यक्ति की दूध लाने की बात पर विवाद हो गया. वाद-विवाद बढ़ने पर आसपास के लोगों नें इस बात की सूचना डायल 112 को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के जितेंद्र यादव नें अधेड़ के साथ बर्बर तरीके से मारपीट की.
छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर में लॉक-डाउन के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर एक शख्स को बुरी तरह पीट दिया वो भी तब जब @CG_Police @DGPChhatt @bhupeshbaghel ने पुलिसकर्मियों को आम जनता से सख्ती से पेश नहीं आने का आदेश दिया है @ndtv @ndtvindia #COVID19 #lockdownindia pic.twitter.com/hsx4XK70Fy
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 29, 2020
Video: अपने अधिकारी को बीट गार्ड ने डांटा, कहा- दस्तखत करिए! यहां अपराधी हो आप
तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीड़ित नहीं मारने की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिसकर्मी लगातार उस पर डंडे बरसाता रहा. कुछ महिलाओं और स्थानीय लोगों नें भी उसे रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिसिया रौब के सामने वे सब बेबस नज़र आये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं