छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज नक्सलियों ने ब्लास्ट किया जिससे नौ लोग घायल हो गए. नक्सलियों ने दंतेवाड़ा से लौट रही बोलेरो को विस्फोट से उड़ा दिया. घायलों के लिए मौके पर एम्बुलेंस रवाना कर दी गई है. यह वारदात बीजापुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे से सटे नैमेड-पेद्दाकोडेपाल इलाके में हुई.
बीजापुर थानाक्षेत्र के पेद्दाकोडेपल क्षेत्र में नक्सलियों के हमले की यह घटना हुई. बताया जाता है कि नक्सली हमले का शिकार हुए वाहन में सवार लोग मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. माओवादियों ने वाहन को निशाना बनाकर विस्फोट कर दिया. वाहन में सवार नौ यात्री घायल हो गए. इनमें से चार यात्रियों की स्थिति गंभीर है. पांच व्यक्ति सामान्य घायल हैं.
बताया जाता है कि ग्रामीण कडेर से दंतेवाड़ा जा रहे थे. वे वहां चल रहे फागुन मेले में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सभी घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि कि शाम को करीब साढ़े सात बजे नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट करके वाहन को निशाना बनाया. घटनास्थल नेशनल हाईवे से दो किलोमीटर अंदर रानापुर में बताया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं