विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी सूमो

छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund) में एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार NH-53 पर ग्राम टेका के पास खडी ट्रक से सूमो ने पीछे से टक्कर मार दी.

छत्तीसगढ़: भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, खड़े ट्रक में जा घुसी सूमो
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो में सवार 9 में से 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई (तस्वीर प्रतीकात्मक))
महासमुंद:

छत्तीसगढ़ के महासमुंद (Mahasamund) में एक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार NH-53 पर ग्राम टेका के पास खडी ट्रक से सूमो ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सूमो में सवार 9 में से 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ा. इसके अलावा 5 लोगों को गंभीर रूप से चोटिल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Weather News: अगले चार-पांच दिनों में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश, इन राज्यों में जोर पर रहेगा मॉनसून

वहां मौजूद लोगों ने घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा पहुंचाया जिसका बाद इन्हें रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार इस सूमों में मजदूर सवार थे जोकि पश्चिम बंगाल से महाराष्ट्र के लिए जा रहे थे.

रक्षाबंधन पर बहन की अपील के आगे "झुका" 8 लाख का इनामी नक्सली, किया आत्मसमर्पण

लॉकडाउन में जो मजदूर बड़े पैमानों पर अपने गांव की तरफ पलायित हुए थे वह अब वापस आ रहे हैं. बताया जा रहा है सूमो के ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ. 

Video: MP-छत्तीसगढ़ के जांबाजों ने देश के लिए न्योछावर की जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com