मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना में छोटी बजरिया पुलिस चौकी के कर्मचारी पिछले आठ दिनों से "सुल्तान" की खातिरदारी में व्यस्त हैं. 'सुल्तान' कोई वीआईपी नहीं जनाब बल्कि लैब्राडोर नस्ल का कुत्ता है जिसके मालिक को पूरे परिवार सहित पांच लोगों की हत्या के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
कई दिनों भूखा रहने के बाद बेसहारा सुल्तान को पुलिस का सहारा मिला है जिसका भरण पोषण एवं पूरा खयाल छोटी बजरिया पुलिस चौकी कर रही है. पुलिस चौकी ही उसका आशियाना बन गई है.
दरअसल 21 जून को बीना के गणेश वार्ड में मनोहर अहिरवार ने मनोज अहिरवार के पूरे परिवार को गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया, जिसके बाद मनोहर अहिरवार सहित सभी छह सलाखों के पीछे हैं. घर में एक पालतू कुत्ता सुल्तान ही बचा जिसे दो वक्त की रोटी देने वाला कोई नहीं था.
बच्ची को पढ़ाई कराता है ये कुत्ता, इधर-उधर भटका ध्यान तो देता है ऐसी सजा...देखें VIDEO
घटना के पांच दिन बाद जब छोटी बजरिया पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी को भूखे सुल्तान की जानकारी मिली तो उसको पुलिस चौकी लाया गया. उस बेसहारा सुल्तान को पूरी पुलिस चौकी का सहारा मिल गया. चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी एवं पूरे पुलिस जवान उसका परिवार बन गए. उसको दूध-ब्रेड तो कभी रोटी के साथ-साथ पूरे पुलिस स्टाफ का प्यार मिलने लगा.
मनीषा तिवारी ने बताया "हमने पहले उनके परिजनों, पड़ोसियों से सुल्तान की देखभाल के लिए कहा लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ. ऐसे में हमारे पास उसको पुलिस चौकी लाने के अलावा और कोई चारा नहीं था. हम सब बारी-बारी से उसके खाने से लेकर, घुमाने और सफाई तक का ध्यान रखते हैं.
ये कुत्ता है दुकान का मालिक, खुद बैठता है गल्ले पर, ऐसे कमाता है रुपये, देखें VIDEO
" सुल्तान " की आवभगत में लगा है पूरा थाना :)...शुक्रिया बीना पुलिस @DGP_MP @OfficeOfKNath @PoliceWaliPblic @MickyGupta84 @ndtvindia @delayedjab @rahulreports @DeepakScribe @avinashonly @dharamtiwari pic.twitter.com/6PGYDoZlEM
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) July 2, 2019
जिस कमरे में पुलिसकर्मी रहते हैं, सुल्तान वहीं आराम फरमाता है. जिस दिन पुलिस उसके मालिकों को गिरफ्तार करने गई थी, जंजीर में बंधा सुल्तान बहुत आक्रामक था, लेकिन अब वह पुलिस वालों का लाडला है.
VIDEO : मुंबई पुलिस से रिटायर हुई 'हिना'
पुलिस वाले जानते हैं कि लंबे वक्त तक उसे थाने में नहीं रखा जा सकता लेकिन वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जो उसे ले जाए उसकी देखभाल ठीक से करे, सुल्तान को लावारिस न छोड़े.
(बीना से राकेश तिवारी का इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं