मुंबई की सड़क पर कोरियन यूट्यूबर से छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद 2 गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक आरोपी को खार में महिला यूट्यूबर का हाथ पकड़कर खींचते हुए देखा जा सकता है. खुद को बचाने की कोशिश में महिला "नहीं, नहीं" चिल्ला रही है. जिस दौरान ये घटना घटी, महिला अपने YouTube चैनल के लिए लाइव स्ट्रिमिंग कर रही थी.

मुंबई:

मुंबई की एक सड़क पर कोरियाई महिला यूट्यूबर से कथित रूप से छेड़छाड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस के मुताबिक, महिला दक्षिण कोरिया की नागरिक है. लाइव स्ट्रिमिंग के दौरान उसके साथ दो युवकों ने कथित तौर पर आपत्तिजनक हरकत करने की कोशिश की. हालांकि, इस मामले में महिला ने कोई शिकायत नहीं दी है. लेकिन पुलिस ने खुद इस घटना पर संज्ञान लेते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक आरोपी को खार में महिला यूट्यूबर का हाथ पकड़कर खींचते हुए देखा जा सकता है. खुद को बचाने की कोशिश में महिला "नहीं, नहीं" चिल्ला रही है. जिस दौरान ये घटना घटी, महिला अपने YouTube चैनल के लिए लाइव स्ट्रिमिंग कर रही थी.

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक महिला के विरोध के बाद भी उसके करीब आने की कोशिश करता है और उसका हाथ पकड़ रहा है.
जैसे ही महिला वहां से जाने लगती है, युवक बाइक पर एक अन्य व्यक्ति के साथ फिर से दिखाई देता है. दोनों महिला को लिफ्ट ऑफर करते हैं. महिला साफ इनकार करती है और टूटी-फूटी अंग्रेजी में कहती है कि उसका घर पास में ही है.

पीड़ित महिला ने ट्वीट कर कहा कि कल रात लाइवस्ट्रीमिंग के दौरान एक युवक ने मुझे परेशान किया. मैंने पूरी कोशिश की कि मामले को आगे न बढ़ाऊं और निकल जाऊं, क्योंकि वह अपने दोस्त के साथ था. और कुछ लोगों ने कहा कि यह मेरे बहुत फ्रेंडली होने और बातचीत शुरू करने की वजह से हुआ. इस घटना ने मुझे स्ट्रीमिंग के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.

ये भी पढ़ें:-

VIDEO: अमेरिकी दुल्हन ने रेड लहंगा पहन कर शादी में की एंट्री, पापा का रिएक्शन देख कर फैंस बोले- खूब सारा प्यार 

बहला-फुसलाकर महिला से रेप किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, आरोपी गिरफ्तार

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मौत बनकर आई ट्रेन, मगर लड़की ने फोन पर बात करना नहीं छोड़ा, देखें खौफनाक वायरल वीडियो