विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2021

अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश हुआ सचिन वाजे, दिए यह जवाब..

आयोग में आज अनिल देशमुख के वकील गिरीश कुलकर्णी ने वाजे से पूछा था कि गृह मंत्रालय की तरफ से कभी पैसों की मांग की गई थी तो वाजे ने जवाब में कहा-नहीं.

अनिल देशमुख के खिलाफ वसूली के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष पेश हुआ सचिन वाजे, दिए यह जवाब..
निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे आज जांच कमीशन के समक्ष पेश हुआ
मुंबई:

Maharashtra: महाराष्‍ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ की वसूली के आरोपों की जांच कर रहे आयोग के समक्ष आज निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने पूर्व गृहमंत्री या उनके स्टाफ से पैसे मांगने या वसूली का टारगेट दिए जाने से इनकार किया. यही नहीं, यही नहीं, वाजे ने बार वालों से पैसे इकट्ठा करने से भी इनकार किया !
आयोग में आज अनिल देशमुख के वकील गिरीश कुलकर्णी ने वाजे से पूछा था कि गृह मंत्रालय की तरफ से कभी पैसों की मांग की गई थी तो वाजे ने जवाब में कहा-नहीं.

सचिन वाजे से किए गए अन्‍य सवाल और उसके जवाब...
क्या कभी गृहमंत्री को पैसे देने का मौका आया था?
वाजे ने कहा-मेरी तरफ से नही।
क्या कभी गृहमंत्री अनिल देशमुख को पैसे दिए थे ?
वाजे ने जवाब दिया-नहीं
क्या कभी अनिल देशमुख के सहकारियों को पैसे दिए थे ?
वाजे का जवाब-नहीं
क्या अनिल देशमुख के कार्यालय से बार से पैसे वसूलने के आदेश दिए गए थे ?
सचिन वाजे ने जवाब दिया-याद नहीं.
इसका मतलब आपने बार वालों से पैसे लिए  भी नहीं और किसी को दिए भी नहीं?
सचिन वाजे ने जवाब दिया 'हां'. मैने कभी बार वालों से पैसे नहीं वसूले. 

मामले की अगली सुनवाई अब 21 दिसम्बर को होगी.

पूर्व सीजेआई जस्टिस रंजन गोगोई अपने एक बयान की वजह से घिर गए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com