मुंबई की लोकल ट्रेन में सांप का एक वीडियो वायरल हुआ है
- मुंबई की लोकल ट्रेन में सांप का एक वीडियो वायरल हुआ है
- सीएसटीएम की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक सांप दिखा
- सांप डिब्बे में लगे एक पंखे पर लटका था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
मुंबई की लोकल ट्रेन में सांप का एक वीडियो वायरल हुआ है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह टिटवाला से सीएसटीएम की तरफ जा रही लोकल ट्रेन के एक डिब्बे में अचानक सांप दिखा. सांप डिब्बे में लगे एक पंखे पर लटका था. किसी यात्री की नजर उस पर पड़ी और फिर डिब्बे में हड़कम्प मच गया.
हंगामे के चलते लोकल ट्रेन के उस डिब्बे को ठाणे स्टेशन पर खाली कराया गया. इसके बाद उस सांप को निकाला गया और उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी. सांप को डिब्बे से निकाले जाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस मामले में रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि ऐसी आज कोई रिपोर्ट नहीं आई है और हम पता कर रहे है.
यूपी के बंदायू में पुल निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को सांप ने डंसा, मौत
सांप डंसे तो क्या अपनाएं उपाय
VIDEO: अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई
हंगामे के चलते लोकल ट्रेन के उस डिब्बे को ठाणे स्टेशन पर खाली कराया गया. इसके बाद उस सांप को निकाला गया और उसके बाद ही ट्रेन आगे बढ़ी. सांप को डिब्बे से निकाले जाने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं इस मामले में रेलवे के सीपीआरओ का कहना है कि ऐसी आज कोई रिपोर्ट नहीं आई है और हम पता कर रहे है.
यूपी के बंदायू में पुल निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर को सांप ने डंसा, मौत
सांप डंसे तो क्या अपनाएं उपाय
- अगर किसी को सांप डंस ले तो सबसे पहले किसी नई ब्लेड से काटे हुई जगह पर प्लस (+) निशान बनाते हुये चीरा लगा दें और उसके ऊपर मजबूती से रस्सी या धागे का बांध ताकि जहर ऊपर न चढ़े.
- पीड़ित को डराए नहीं और न उसे डरने दें क्योंकि सांप काटने के बाद कई लोग घबराहट और सदमे की वजह से भी मौत का शिकार हो जाते हैं.
- जितनी जल्दी हो सके किसी अच्छे डॉक्टर के पास ले जाएं और हो सके तो किस सांप ने काटा है इसकी भी जानकारी दें.
- एक बात का हमेशा ध्यान रहे सांप काटने के बाद किसी नीम-हकीम, तांत्रिक-ओझा के चक्कर में बिलकुल न पड़ें.
VIDEO: अजगर के साथ सेल्फी खिंचवा रहे थे फॉरेस्ट रेंजर, जान पर बन आई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं