भाजपा के बाद अब बीड ज़िले की परली नगर परिषद में शिवसेना ने AIMIM से हाथ मिलाया है.बीड ज़िले की परली नगर परिषद में राजनीतिक समीकरणों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अजीत पवार गुट की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना, AIMIM और कुछ निर्दलीय पार्षदों ने मिलकर परली नगर परिषद के लिए “ग्रुप लीडर” का चुनाव किया है. परली नगर परिषद में अध्यक्ष (मेयर) का पद पहले ही अजीत पवार गुट की NCP ने जीत लिया था। अब 35 पार्षदों वाली नगर परिषद में ग्रुप लीडर के चुनाव के लिए NCP और शिवसेना ने AIMIM के साथ गठबंधन किया।
गठबंधन में शामिल दलों की संख्या इस प्रकार है:
NCP (अजीत पवार गुट) – 16
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) – 2
AIMIM – 1
निर्दलीय – 4
इस तरह मेयर सहित कुल 24 पार्षदों ने ग्रुप लीडर के पक्ष में समर्थन किया।
वहीं बाकी पार्षदों की स्थिति इस प्रकार है:
भाजपा – 7
निर्दलीय – 2
NCP (शरद पवार गुट) – 2
कांग्रेस – 1
परली नगर परिषद में बने इस नए गठबंधन को स्थानीय राजनीति में एक अहम घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं