 
                                            रथ में चढ़ाई गईं नए नोटों की मालाएं.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                सातारा: 
                                        महाराष्ट्र के सातारा जिले के सेवागिरी महाराज के रथोत्सव पर नोटबंदी का कोई असर नहीं दिखा है. महाराज के भक्तों ने यहां दिल खोलकर नए नोट लुटाए हैं.
सेवागिरी महाराज का सातारा के पुसेगांव इलाके में मठ है. महाराज को नाथ संप्रदाय का अनुयायी मान जाता है. उनके गुजर जाने के बाद उनकी याद में हर साल रथ यात्रा निकाली जाती है. यहां की परंपरा के अनुसार भक्त रथ को नोटों की मालाओं से भर देते हैं.
इस साल की यात्रा में रथ पर नोटों की अनेकों मालाएं चढ़ाई गई हैं. इनमें 10, 20, 100 और 500 के नोटों के साथ 2000 के नोटों की मालाएं भी देखी जा सकती हैं. नोट वर्षा से आए धन का मूल्य 56 लाख रुपये बताया जा रहा है.
                                                                        
                                    
                                सेवागिरी महाराज का सातारा के पुसेगांव इलाके में मठ है. महाराज को नाथ संप्रदाय का अनुयायी मान जाता है. उनके गुजर जाने के बाद उनकी याद में हर साल रथ यात्रा निकाली जाती है. यहां की परंपरा के अनुसार भक्त रथ को नोटों की मालाओं से भर देते हैं.
इस साल की यात्रा में रथ पर नोटों की अनेकों मालाएं चढ़ाई गई हैं. इनमें 10, 20, 100 और 500 के नोटों के साथ 2000 के नोटों की मालाएं भी देखी जा सकती हैं. नोट वर्षा से आए धन का मूल्य 56 लाख रुपये बताया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        महाराष्ट्र, सतारा, रथोत्सव, सेवागिरी महाराज, नए नोटों की मालाएं, दान, Maharashtra, Satara, Rathotsav, Sewagiri Maharaj, New Notes, Donation, 56 Lakh
                            
                        