विज्ञापन

नासिक में डरा रही उफनती गोदावरी, रामकुंड और बजरंगबली मंदिर जलमग्न; मौसम का भी रेड अलर्ट

नासिक में भारी बारिश हुई, जिससे गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया और रामकुंड क्षेत्र में कुछ मंदिर जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को जिले में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है.

नासिक में डरा रही उफनती गोदावरी, रामकुंड और बजरंगबली मंदिर जलमग्न; मौसम का भी रेड अलर्ट
  • नासिक में गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है जिससे कई मंदिर जलमग्न
  • गंगापुर बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदी में बाढ़ की स्थिति
  • मौसम विभाग ने नासिक जिले में भारी बारिश और तूफानी हवाओं को लेकर रेड अलर्ट जारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नासिक:

महाराष्ट्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इस बीच नासिक शहर में भी गोदावरी के बढ़ते जलस्तर ने खतरे की घंटी बजा दी है. नासिक में गोदावरी नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. इस वक्त बजरंग बली का मंदिर पानी में डूब चुका है. रामकुंड क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो चुका है. दुतोंड्या मारुति मंदिर परिसर पानी में समा गया है. जिससे शहर में बिगड़ते हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है. दरअसल गंगापुर बांध से भारी मात्रा में पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण गोदावरी नदी में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है.

Latest and Breaking News on NDTV

मौसम का रेड अलर्ट जारी

नासिक में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे गोदावरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया और रामकुंड क्षेत्र में कुछ मंदिर जलमग्न हो गए. मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को जिले में तूफानी हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान जताते हुए 'रेड अलर्ट' जारी किया है. मंगलवार को भी भारी बारिश का अनुमान है. रामकुंड क्षेत्र में प्रसिद्ध दुतोंड्या मारुति मूर्ति सहित छोटे मंदिर और गोदावरी नदी के किनारे गोदा घाट क्षेत्र जलमग्न हो गए.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें: बारिश में बीतेगा दशहरा! पहले से पानी-पानी मुंबई की और बढ़ेगी परेशानी, IMD की चेतावनी ने दोगुना किया टेंशन

काकने-खेड़गांव से संपर्क टूटा

अधिकारियों के अनुसार, कलवान तालुका में पुनाद नदी में बाढ़ के कारण काकने-खेड़गांव से संपर्क टूट गया है. गंगापुर, कश्यपी और गौतमी-गोदावरी बांधों के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण इन बांधों से पानी छोड़ा गया. जिले के जलाशय अपनी क्षमता के 98.11 प्रतिशत तक भर चुके हैं. सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में गंगापुर बांध से 8,684 क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकंड) पानी छोड़ा जा रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

लोगों के लिए अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि शहर में होलकर ब्रिज के निकट नदी का पानी 1,847.50 फुट तक पहुंच गया, जो चेतावनी का निशान है, जबकि 1,849 फुट पर खतरे का निशान है. प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि वे अपने कीमती सामान, पशुधन और अन्य सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर ले जाएं. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटे में शहर में 71.4 मिमी बारिश हुई. रविवार को शहर में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक 28.2 मिमी और सुबह 11.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक 21.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.

Latest and Breaking News on NDTV

प्रशासन भी सतर्क

कलेक्टर जलज शर्मा ने कहा, 'भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार, आज और कल नासिक जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं.' उन्होंने कहा, 'इस समय नवरात्रि उत्सव चल रहा है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु वणी स्थित सप्तशृंग गढ़ आ रहे हैं. प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है. श्रद्धालुओं को प्रशासन के निर्देशों का पालन करना चाहिए और दर्शन के लिए भीड़ नहीं लगानी चाहिए.'

ये भी पढ़ें: मुंबई सहित महाराष्ट्र के कई हिस्सों में तेज बारिश ने बिगाड़ी शहरों की सूरत, हर जगह पानी ही पानी

Latest and Breaking News on NDTV

कई बांध ओवरफ्लो

लगातार बारिश के कारण ज़िले के कई बांध ओवरफ्लो हो गए हैं. उन्होंने बताया कि बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण नदियां और नाले उफान पर हैं. कलेक्टर ने कहा, 'इसलिए, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे बाढ़ग्रस्त सड़कों और पुलों पर यात्रा न करें. नदी किनारे रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहना चाहिए. उन्हें अपने पशुओं और कृषि उपकरणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना चाहिए. जरूरत पड़ने पर ही लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना चाहिए.' शर्मा ने आगे कहा, 'खतरनाक इमारतों में रहने वालों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. किसी भी आपात स्थिति में, लोगों को नजदीकी प्रशासनिक कार्यालय और सहायता केंद्र से संपर्क करना चाहिए.'

(भाषा इनपुट्स के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com