
- मुंबई के मीरा रोड इलाके की एक 23 वर्षीय एयर होस्टेस ने अपने सहकर्मी पायलट पर बलात्कार का आरोप लगाया है.
- रेप की घटना के बाद से आरोपी पायलट देवाशीष शर्मा फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
- पीड़िता और आरोपी दोनों मीरा रोड में रहते हैं और हाल ही में दोनों ने लंदन फ्लाइट में साथ यात्रा की थीण्
मुंबई के मीरा रोड इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक 23 वर्षीय एक एयर होस्टेस ने अपने ही सहकर्मी पायलट पर बलात्कार का आरोप लगाया है. आरोपी पायलट का नाम देवाशीष शर्मा बताया गया है, जो फरार बताया जा रहा है. पुलिस इसकी तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार, दोनों मीरा रोड इलाके में ही रहते हैं और कुछ दिन पहले पीड़िता ने लंदन जाने वाली फ्लाइट में आरोपी के साथ यात्रा की थी. फ्लाइट से लौटने के बाद आरोपी पायलट ने पीड़िता से कहा कि वह पहले उसके घर पर रुक जाए और फिर बाद में अपने घर लौटे. पीड़िता का आरोप है कि जब वह पायलट के घर पहुंची, तो वहां कोई और मौजूद नहीं था. इस मौके का फायदा उठाकर आरोपी पायलट ने अपने घर में ही उसके साथ जबरदस्ती की.
पीड़िता की शिकायत पर नवघर पुलिस स्टेशन में देवाशीष शर्मा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होते ही आरोपी पायलट फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं