विज्ञापन

Air India पायलट सुसाइड: 25 साल की सृष्टि ने क्यों की आत्महत्या? बॉयफ्रेंड पर लगे ये आरोप

Air India Pilot Suicide: एक होनहार पायलट चली गई. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली सृष्टि के सपने ऊंचे थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था...जानिए सृष्टि के परिवार ने उसकी मौत पर क्या कहा...

Air India Pilot Death: एयर इंडिया की एक पायलट मुंबई में मृत मिली और आरोप उसके बॉयफ्रेंड पर लगा है.

Air India Pilot Death: 25 वर्षीय एयर इंडिया पायलट मुंबई में अपने घर पर मृत पाई गई. उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उसके प्रेमी ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. परिवार का कहना है कि प्रेमी सार्वजनिक रूप से पायलट को अपमानित करता था, मानसिक रूप से परेशान करता था और उससे पैसे भी ऐंठता था. सृष्टि  तुली (Srishti Tuli) को सोमवार को मुंबई के मारोल क्षेत्र में अपने किराए के घर में मृत पाया गया. उसने कथित तौर पर अपने प्रेमी आदित्य पंडित (27) के साथ फोन पर बहस के बाद खुद को एक डेटा केबल से फांसी लगा ली. आदित्य ने पुलिस को बताया कि वह सृष्टि  के फ्लैट पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. एक चाबी बनाने वाले को बुलाया और दरवाजा खोला. फिर श्रीष्टि को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस को फ्लैट में कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला.

सृष्टि के चाचा के आरोप

सृष्टि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली थी और उसका परिवार इस सदमे से उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. उसके चाचा विवेक तुली ने कहा, "वे कह रहा है कि श्रीष्टि ने आत्महत्या कर ली, लेकिन मैं नहीं मानता. यह सुनियोजित हत्या है. वह मजबूत थी, अन्यथा वह पायलट नहीं होती. हमें उसके दोस्त (आदित्य) के बारे में पता चला है, जिसने उसके साथ ट्रेनिंग ली लेकिन कोर्स पूरा नहीं कर सका. वह श्रीष्टि से जलता था और उसे परेशान करता था.

FIR के अनुसार, दिल्ली में कमर्शियल उड़ान के लिए अपने ट्रेनिंग के दौरान सृष्टि की आदित्य से मुलाकात हुई. सृष्टि ने कोर्स पूरा कर लिया, लेकिन आदित्य ट्रेनिंग से बाहर हो गया. सृष्टि ने पिछले साल अपना उड़ान लाइसेंस हासिल किया और इसके बाद वह मुंबई चली आई.

मौत से पहले हुई थी बात

Latest and Breaking News on NDTV

विवेक तुली ने कहा कि उन्होंने सृष्टि के बैंक खाता ट्राजेंक्शन की जांच की है. हम अब तक केवल एक महीने का ट्रांजेक्शन जांच पाए हैं. दीवाली के आसपास, लगभग ₹ 65,000 आदित्य के परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर किया गया. मुझे यकीन है कि वह सृष्टि को ब्लैकमेल कर रहा था. मैंने अब बैंक से पूरे वर्ष का विवरण मांगा है. शायद, उसने उसे पैसे देने से मना कर दिया और यही सृष्टि की मौत का कारण बन गया. आदित्य दिल्ली के पास फरीदाबाद में रहता है और अक्सर मुंबई जाकर सृष्टि के साथ रहता है. पुलिस का कहना है कि उसने आत्महत्या की. मुझे नहीं पता कि उसने कैसे सृष्टि को धमकाया और मौत की गोद में सुला दिया. उसने क्या किया? सृष्टि ने अपनी मां और चाची से अपनी मौत से सिर्फ 15 मिनट पहले खुशी-खुशी बात की थी. 

बीच सड़क करता था परेशान

विवेक तुली ने कहा कि सृष्टि ने अपने परिवार को किसी भी उत्पीड़न के बारे में नहीं बताया. उसने अपनी बहन को कुछ-कुछ बातें सुनाई थीं, लेकिन जब मैंने उसके दोस्तों से मुलाकात की, तो उन्होंने मुझे बताया कि आदित्य ने उसे किस हद तक परेशान किया. वह सार्वजनिक रूप से सृष्टि पर चिल्लाता था. कई बार उसने सृष्टि को सड़क के बीच में कार से बाहर निकलने के लिए मजबूर किया और खुद चला गया. उन्होंने कहा कि परिवार न्याय के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संपर्क करेगा. हम गोरखपुर से हैं. मैं जाकर योगी जी से न्याय की मांग करूंगा. मैं यह स्वीकार नहीं कर सकता कि उसने आत्महत्या की. 

पुलिस को क्यों नहीं बुलाया

विवेक तुली ने आरोप लगाया कि एक अन्य महिला पायलट सृष्टि की मौत में शामिल है. हमें पता चला कि एक अन्य महिला वहां थी. उसने चाबी बनाने वाले को बुलाया, उसे दरवाजा खोलने के लिए कहा और सृष्टि को अस्पताल ले गई. कौन बिना पुलिस को बुलाए दरवाजा खोलता है और किसी के फ्लैट में प्रवेश करता है? और ये प्रशिक्षित पायलट हैं. एक चाबी बनाने वाला बाहर से बिना किसी कारण दरवाजा क्यों खोलेगा? परिवार ने आरोप लगाया है कि आदित्य ने सृष्टि पर मांसाहारी भोजन खाना बंद करने का दबाव डाला. हाल ही में, वे इस बात पर झगड़े थे कि सृष्टि आदित्य की बहन की सगाई समारोह में नहीं जा सकी. परिवार ने एक शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप के तहत एक FIR दर्ज की है और आदित्य को गिरफ्तार कर लिया है.

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com