
Lalbaug Cylinder Blast: मुंबई में सिलेंडर फटने से 16 लोग जख्मी
मुंबई (Mumbai Fire) के लालबाग इलाके के एक मकान में रविवार सुबह गैस सिलिंडर फट (Cylinder Blast) गया है. इस घटना में 16 लोगों के झुलसने की खबर है. दमकल विभाग के मुताबिक, एक मकान में आग लगी थी. जिसके बाद गैस सिलिंडर फट गया. आग पर काबू पा लिया गया है. इस घटना में 16 लोग जख्मी हुए हैं. सभी का इलाज चल रहा है. 12 लोगों को केईएम अस्पताल और 4 लोगों को ग्लोबल अस्पताल भेजा गया है.
Read Also: मुंबई के एक मॉल में लगी आग, साथ वाली इमारत से बाहर निकाले गए 3500 लोग
समाचार एजेंसी भाषा की खबर के मुताबिक, अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गणेश गली क्षेत्र स्थित साराभाई इमारत की दूसरी मंजिल पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर आग लग गई. अधिकारी ने कहा कि आग से 16 लोग झुलस गए जिनमें से 12 का इलाज केईएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि चार लोगों को ग्लोबल हॉस्पिटल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
Video: मुंबई के बोरीवली में शॉपिंग सेंटर के बेसमेंट में लगी आग