
छत्रपति संभाजीनगर के तिसगांव खावड़ा पहाड़ी के पास एक होटल में देर रात भीषण आग लग गई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात पुराने मुंबई-छत्रपति संभाजीनगर हाईवे पर एक होटल में आग लगी, हालांकि गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि होटल में आग रात 8:15 बजे लगी और एक घंटे में बुझा दी गई. अधिकारी ने बताया, "घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है."
#WATCH | Maharashtra: A massive fire broke out at a hotel near Tisgaon Khavda Hill in Chhatrapati Sambhajinagar late at night. More details awaited
— ANI (@ANI) April 11, 2025
(Source: Police) pic.twitter.com/mQgGCf6cxA
सोशल मीडिया पर होटल में आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें दिखाई दे रहा है कि सड़क से थोड़ी दूरी पर होटल में भीषण आग लगी हुई है. होटल आग की खतरनाक लपटों से घिरा हुआ है. आसमान में धुएं का गुबार भी उठा नजर आ रहा है. आग होटल की कई मंजिल तक तेजी से फैली. जिससे होटल का एक हिस्सा पूरा का पूरा आग के गोले में तब्दील हो चुका है. पास ही रोड से गाड़ियां गुजरती दिखाई दे रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं