विज्ञापन

शिंदे गुट के मंत्री का डांस बार, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा तो लाइसेंस किया सरेंडर

विपक्ष की इस्तीफे की मांग को देखते हुए योगेश कदम ने बार का लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. इसके साथ ही सावली बार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, क्यों कि उसके पास सिर्फ ऑर्केस्ट्रा लाइसेंस था. लेकिन वहां डांस बार चलाया जा रहा था.

शिंदे गुट के मंत्री का डांस बार, विपक्ष ने मांगा इस्तीफा तो लाइसेंस किया सरेंडर
महाराष्ट्र के मंत्री ने डांस बार का लाइसेंस किया सरेंडर.
  • महाराष्ट्र के मंत्री ने मुंबई में मां के नाम से चला रहे ऑर्केस्ट्रा बार का लाइसेंस सरेंडर कर दिया है.
  • विपक्ष ने आरोप लगाया था कि वह डांस बार चला रहे हैं. उनके इस्तीफे की भी मांग की थी.
  • शिवसेना नेता अनिल परब ने मुख्यमंत्री को सबूत सौंपकर योगेश कदम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री योगेश कदम (Maharashtra Minister Yogesh Kadam) ने उनकी मां के नाम से मुंबई में चलने वाले ॲार्केस्ट्रा बार का लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है. विपक्ष ने आरोप लगाया था कि वहां पर डांस बार चल रहा है. रमी खेलने वाले अजित पवार के गुट के मंत्री माणिकराव कोकाटे पर एक्शन लेने बाद शिंदे गुट पर योगेश कदम पर एक्शन लेने का दबाव बनाया जा रहा था. डैमेज कंट्रोल करते हुए कदम ने ऑर्केस्ट्रा बार का लाइसेंस सरेंडर कर दिया है. 

ये भी पढ़ें-डांस बार, रमी विवाद... इन मंत्रियों के कारण हो रही फडणवीस सरकार की किरकिरी?

गृह राज्यमंत्री योगेश कदम की मां के नाम पर मुंबई में ‘सावली बार' चल रहा था. महाराष्ट्र में इस पर काफी विवाद चल रहा था. विपक्ष लगातार इस पर उनके इस्तीफे की मांग उठा रहा था. मुश्किलें बढ़ती देख योगेश कदम के ऑर्केस्ट्रा का लाइसेंस सरेंडर करने का फैसला ले लिया. सिर्फ रेस्टोरेंट-बार-होटल का लाइसेंस ही बरकरार रखा गया है. इतना ही नहीं योगेश कदम ने सावली बार चलाने के लिए जिस व्यक्ति को नियुक्त किया गया था, उसके साथ एग्रीमेंट भी खत्म कर दिया है.

मंत्री ने सरेंडर किया डांस बार का लाइसेंस

विपक्ष की इस्तीफे की मांग को देखते हुए योगेश कदम ने ये फैसला लिया है. इसके साथ ही सावली बार के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, क्यों कि उसके पास सिर्फ ऑर्केस्ट्रा लाइसेंस था. लेकिन वहां डांस बार चलाया जा रहा था. इसी बात को लेकर विपक्ष योगेश कदम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा था.

अनिल परब ने मांगा था योगेश कदम का इस्तीफा

पिछले दिनों शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब ने योगेश कदम के खिलाफ कुछ सबूत मुख्यमंत्री को सौंपकर उनका इस्तीफा मांगा था. परब ने कहा कि महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री की मां के नाम पर एक डांस बार चल रहा था. डांस बार पर 31 मई 2025 को जो कार्रवाई हुई उसमें 22 बार बालाएं, 22 ग्राहक और पांच स्टाफ को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने कहा कि सीएम ने इसके लिए सबूत मांगे थे. उन्होंने 31 मई 2025 को हुई रेड से संबंधित कागजात उन्हें सौंप दिए. उन्होंने बताया था कि डांस बार पर 10 अगस्त 2023, 28 मई 2023 को भी रेड हुई थी. इसकी एफआईआर कॉपी भी उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com