विज्ञापन

मुंबई पहुंचा हजारों आदिवासियों का पैदल मार्च, मंत्रालय के सामने रखेगा सरकारी नौकरियों समेत ये 19 मांगें

मार्च निकाल रहे आदिवासी संगठनों के मुताबिक, तालुका के 70 से अधिक टोलों में सड़कें नहीं हैं, जिससे हेल्थ इमरजेंसी में लोगों की जान पर बन आती है.

मुंबई पहुंचा हजारों आदिवासियों का पैदल मार्च, मंत्रालय के सामने रखेगा सरकारी नौकरियों समेत ये 19 मांगें
मुंबई पहुंचा आदिवासियों का विरोध मार्च.
  • महाराष्ट्र के ठाणे जिले हजारों आदिवासी अपनी मांगों के साथ पैदल मार्च कर मुंबई मंत्रालय पहुंचे हैं.
  • आदिवासी समूह गैर-आदिवासी जातियों को एसटी वर्ग में शामिल करने के विरोध में पदयात्रा कर रहे हैं.
  • आदिवासियों की मांगों में जाति सत्यापन कानून में संशोधन, 85 हजार रिक्त सरकारी नौकरियों को भरना आदि शामिल है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

महाराष्ट्र में आदिवासियों का विरोध-प्रदर्शन जारी हैं. हज़ारों आदिवासी अपने अधिकारों के लिए ठाणे के शाहपुर से पैदल मार्च करते मुंबई (Mumbai Adwasi March) पहुंचे. ये लोग मुंबई में मंत्रालय जाकर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे. हजारों की संख्या में मौजूद आदिवासियों का ये मार्च 14 सितंबर को शाहपुर से निला था, जो कि 16 तारीख को मुंबई पहुंचा है. अब ये लोग मंत्रालय में सरकार के सामने 19 प्रमुख मांगे रखेंगे.

ये भी पढ़ें-पापा गिफ्ट तो आ गए, आप कहां हैं..! बेटे के बर्थडे पर उठेगी पिता की अर्थी, हर आंख नम

Latest and Breaking News on NDTV
बता दें कि ये भी लोग आदिवासी, गैर-आदिवासी जातियों को एसटी वर्ग में शामिल करने के विरोध में पदयात्रा निकला रहे हैं.उनकी मांगों में जाति सत्यापन कानून में संशोधन, 85,000 रिक्त सरकारी नौकरियों को भरना और फर्जी जाति प्रमाण पत्र रद्द करना शामिल है. आदिवासी समुदाय शासन-प्रशासन की लंबी उपेक्षा से भी आक्रोशित हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी

ठाणे का शहापुर तालुका एक आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां कातकरी, थाकुर और अन्य जनजातियां रहती हैं. कई टोले यहां आज भी अंधेरे में डूबे हैं. बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं इन क्षेत्रों तक पहुंची ही नहीं हैं. आदिवासी संगठनों के मुताबिक, तालुका के 70 से अधिक टोलों में सड़कें नहीं हैं, जिससे हेल्थ इमरजेंसी में लोगों की जान पर बन आती है.

Latest and Breaking News on NDTV

मंत्रालय के सामने रखेंगे अपनी मांगें

इन्हीं सभी मांगों को लेकर यह मोर्चा एकजुट हुआ है. प्रदर्शनकारियों के नेताओं ने सरकार से बातचीत करने की इच्छा जताई है, और वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी मांगों पर जल्द कोई निर्णय लिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com