विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2022

मुंबई में छाए बादल, उमस से मिली राहत; हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान

मुंबई में बुधवार की शाम बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हुई थी. हालांकि शहर में कहीं भी जलभराव की कोई खबर नहीं मिली.

मुंबई में छाए बादल, उमस से मिली राहत; हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
मुंबई:

मुंबई में पिछले 24 घंटे में बिजली कड़कने के साथ ही बारिश होने से लोगों को उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली. मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार तक हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में बृहस्पतिवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे. हालांकि शहर में सुबह कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई. लोकल ट्रेन, मेट्रो सेवाएं और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) की बस सेवाएं सामान्य हैं.

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न के दौरान अरब सागर में 4.25 मीटर की ऊंची लहरें उठने की संभावना है.

अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 24 घंटे तक आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ ही हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.

मुंबई में बुधवार की शाम बादलों की गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हुई थी. हालांकि शहर में कहीं भी जलभराव की कोई खबर नहीं मिली.

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में शहर में 30.96 मिमी बारिश हुई. वहीं, पूर्वी तथा पश्चिमी उपनगर में क्रमश: 32.64 मिमी और 19.29 मिमी बारिश हुई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
महाराष्ट्र : CBI ऑफिसर बन साइबर ठगों ने रेलवे अधिकारी से ठगे 9 लाख रुपये
मुंबई में छाए बादल, उमस से मिली राहत; हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान
"मुंबई में घटी मराठियों की आबादी, उनके लिए आरक्षित किए जाएं 50% घर" : चुनाव से पहले उद्धव गुट शिवसेना ने रखी मांग
Next Article
"मुंबई में घटी मराठियों की आबादी, उनके लिए आरक्षित किए जाएं 50% घर" : चुनाव से पहले उद्धव गुट शिवसेना ने रखी मांग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com