विज्ञापन
5 minutes ago
मुंबई:

Mumbai Rain LIVE: मुंबई समेत महाराष्ट्र के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण बारिश से जूझ रहे हैं. पिछले कई दिनों से मुंबई का बारिश से बुरा हाल है. मुंबईकरों को राहत मिलती नहीं दिख रही है. लगातार तेज बारिश आज भी जारी है. सोमवार रात से ही मुंबई में बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह से बारिश और भी तेज है. जिसकी वजह से मुंबई के कई इलाकों में पानी भर गया है. मुंबई और इसके आसपास के इलाकों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है. वहीं नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंस गए, जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है. कोंकण में कुछ नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है और जलगांव में भारी नुकसान हुआ है. बारिश को लेकर पल-पल का अपडेट यहां देखें.

MUMBAI RAIN LIVE UPDATES...

Red Alert In Mumbai Today Live: BMC ने दी वर्क फ्रॉम होम की सलाह

बीएमसी ने जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर, अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी निजी कार्यालयों और प्रतिष्ठानों के लिए आज अवकाश घोषित किया है. IMD ने मंगलवार, 19 अगस्त 2025 को बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) क्षेत्र (मुंबई शहर और उपनगर) में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि संबंधित कार्यालयों और प्रतिष्ठानों को अपने कर्मचारियों को उनके कार्य की प्रकृति के अनुसार तुरंत घर से काम करने का निर्देश देना चाहिए.

Mumbai Water Logging: मुंबई के चूना भट्टी इलाके में भरा पानी

मुंबई में भारी बारिश का असर चूना भट्टी इलाके में भी देखा जा रहा है. इलाके में पानी भरा हुआ है. सड़क तालाब बने नजररहे हैं.

Mumbai Hightide LIVE: मुंबई में तेज बारिश और हाई टाइड का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को मुंबई और इसके उपनगरों में बहुत भारी से लेकर बहुत ज्यादा भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इस दौरान 45-55 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं.

हाई टाइड: 9 बजकर16 बजे - 3.75 मीटर

8 बजकर 53 मिनट- 3.14 मीटर

Water Logging in Mumbai Today Live: मुंबई के अंधेरी इलाके में घुटनों तक भरा पानी

मुंबई के अंधेरी इलाके के बारिश की वजह से वीरा देसाई रोड पर घुटनों तक पानी भर गया है. सोमवार रात से हो रही तेज बारिश के कारण जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. हालात गंभीर हैं. बारिश की तीव्रता लगातार बढ़ रही है.

Mumbai Rain Lve नांदेड़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू जारी, सेना-SDRF मौके पर मौजूद

महाराष्ट्र के नांदेड़ में भारी बारिश की वजह से 200से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं, जिनका रेस्क्यू सेना कर रही है. नागरिक प्रशासन के अनुरोध पर भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर ने तत्काल बाढ़ राहत दल तैनात कर नांदेड़ में बचाव कार्य शुरू किया गया है. लगातार बारिश और बांधों के जलस्तर में वृद्धि के कारण रावन, भसवड़ी, हासनाळ पीएमयू और भिंगोली ये चार गांव जलमग्न हो गए हैं. इंजीनियरिंग दल और मेडिकल टीम सहित कुल 65 जवानों का बचाव दल, SDRF और नागरिक प्रशासन के साथ कामकाज में जुटा है. आधुनिक बचाव उपकरणों से सुसज्जित टीमें फंसे हुए नागरिकों का सुरक्षित स्थानांतरण और आवश्यक मदद उपलब्ध कराने में जुटी हुई हैं. भारतीय सेना ने आश्वस्त किया है कि जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य करने के लिए राज्य प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा.

mumbai news today Live: विरार में भरा पानी, सड़क बनी तालाब

मुंबई में हो रही बारिश के बीच विरार इलाके में पानी भर गया है. वाहन पानी के बीच से होकर गुजर रहे हैं.

Mumbai Flight Status Live: फ्लाइट्स लेट, देखें इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी

इंडिगो एयरलाइंस ने एक यात्रा एडवाइजरी जारी कर कहा है कि मुंबई में भारी बारिश की वजह से हवाई अड्डे तक पहुचने वाले कई मार्गों पर जलभराव और यातायात में सुस्ती देखी जा रही है. इसके कारण परिचालन संबंधी चुनौतियां पैदा हुई हैं, जिससे प्रस्थान और आगमन दोनों में देरी हो रही है और हमें इससे होने वाली असुविधा के लिए सचमुच खेद है.

Mumbai Flight Status Live: फ्लाइट्स लेट, देखें इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी

Mumbai Rain Live: नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंसे, सेना कर रही रेस्क्यू

महाराष्ट्र में बारिश से नांदेड़ जिले में 200 से अधिक ग्रामीण फंस गए, जिसकी वजह से बचाव और राहत कार्यों के लिए सेना को तैनात किया गया है.

Mumbai Rain Live: महाराष्ट्र में बारिश से 7 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को बताया कि राज्य के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश की वजह से सात लोगों की मौत हो गई है.

Mumbai Rain Live: बारिश की वजह से अंधेरी सबवे आज भी बंद

भारी बारिश के कारण मुंबई के अंधेरी सबवे को आज भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है.

Mumbai Rain Live: मुंबई के गांधी मार्केट में भरा पानी

मुंबई के कई हिस्सों में बादल मंगलवार रात से ही जमकर बरस रहे हैं. गांधी मार्केट में तेज बारिश की वजह से पानी भर गया है.

Mumbai Rain Live: मुंबई के गांधी मार्केट में भरा पानी

Mumbai Rain Live: मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट

देश भर में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून जबर्दस्‍त रूप से सक्रिय है. इसकी वजह से देश के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. . खासकर महाराष्‍ट्र के कई इलाकों में बारिश के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. मुंबई में लगातार बारिश ने आज जनजीवन को अस्‍तव्‍यस्‍त कर दिया है. हालांकि मुंबई के लोगों को आज भी राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. मौसम विभाग ने मुंबई में रेड अलर्ट जारी किया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com