विज्ञापन

सरकारी सेवा में रहकर ली “लाडली बहन” योजना की किस्त, अब पाई-पाई लौटाएंगे कर्मचारी

महाराष्ट्र में ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहण’ योजना का गलत लाभ उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई शुरू हो चुकी है.

सरकारी सेवा में रहकर ली “लाडली बहन” योजना की किस्त, अब पाई-पाई लौटाएंगे कर्मचारी
  • 7 सरकारी कर्मचारियों पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहण योजना का गलत लाभ लेने का आरोप
  • इन कर्मचारियों से कुल एक लाख दस हजार रुपये की वसूली प्रशासन ने की है
  • जांच में पता चला कि सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद वे हर महीने योजना की 1500 रुपये की किश्त ले रहे थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

राज्य सरकार की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहण' योजना का गलत लाभ उठाने वाले सरकारी कर्मचारियों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. बुलढाणा जिला परिषद के 5 महिला और 2 पुरुष कर्मचारियों पर आरोप साबित होने के बाद प्रशासन ने इनसे कुल 1 लाख 10 हजार रुपये की वसूली की है. इस मामले की जांच में सामने आया कि ये कर्मचारी सरकारी सेवा में होने के बावजूद हर महीने 1500 रुपये की किश्त ले रहे थे.

इन नियमों के उल्लंघन का यह मामला सामने आने के बाद राज्य में इस तरह की यह पहली कार्रवाई है. प्रशासन ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र में कई सरकारी कर्मचारियों ने योजना का अवैध लाभ उठाया है. ऐसे अपात्र लाभार्थियों से लगभग 14.5 करोड़ रुपये की वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहण' योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना है, लेकिन सरकारी नौकरी में होने के कारण ये कर्मचारी पात्र नहीं थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com