विज्ञापन

इंडियन आइडल-12 विनर पवनदीप राजन ने अस्पताल बेड पर सजा ली महफिल, यूं गाया 'मेरा साया' कि मंत्रमुग्ध हो गए डॉक्टर और नर्स

अस्पताल में पवनदीप की सिंगिंग से फैन्स इमोशनल हो गए, कई लोगों ने उनकी शक्ति और फ्लेक्सिबिलिटी की तारीफ की.

इंडियन आइडल-12 विनर पवनदीप राजन ने अस्पताल बेड पर सजा ली महफिल, यूं गाया 'मेरा साया' कि मंत्रमुग्ध हो गए डॉक्टर और नर्स
अस्पताल के बेड पर पवनदीप का कॉन्सर्ट
नई दिल्ली:

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन एक कार दुर्घटना के बाद फिलहाल रिकवर हो रहे हैं. इस एक्सिडेंट के बाद उनकी कई सर्जरी हुईं और अभी वो अस्पताल में ही भर्ती हैं. अस्पताल से उन्होंने एक बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया. गायक ने अस्पताल के वार्ड में खुद का गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी आवाज से मेडिकल स्टाफ को मंत्रमुग्ध कर रहे थे. इस क्लिप ने सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत लिया है और उनके लिए प्यार और सपोर्ट बरस रहा है.

अस्पताल के वार्ड में पवनदीप ने गाया

कई सर्जरी से गुजरने के बाद, पवनदीप ठीक होने की राह पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके फैन्स को अपने इलाज की प्रोसेस और माहौल की एक झलक दी, जिसमें वह अपने अस्पताल के कमरे से गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने हाथ जोड़कर और दिल वाले इमोजी के साथ वीडियो शेयर किया.

वीडियो में पवनदीप अपने अस्पताल के बिस्तर पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं, उनकी कलाई पर एक सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है, वह 1966 की फिल्म मेरा साया का गाना, मेरा साया साथ होगा, गाते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें सुनील दत्त और साधना थे. उनके आस-पास मौजूद मेडिकल स्टाफ मुस्कुराते हुए और उनकी बात ध्यान से सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं.

अस्पताल में पवनदीप की सिंगिंग से फैन्स इमोशनल हो गए, कई लोगों ने उनकी शक्ति और फ्लेक्सिबिलिटी की तारीफ की. एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर ने लिखा, "वाह पवन!! भगवान आपको हमेशा सुरक्षित रखें, यह खूबसूरत है...आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मिले", और अनूप सोनी ने दिल के इमोजी बनाए. एक फैन ने लिखा, "भाई आपको और शक्ति मिले".

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com