विज्ञापन

अनक्लेम्ड डिविडेंड लेना अब होगा आसान, सरकार ने शुरू किया 'सक्षम निवेशक' कैंपेन

Unclaimed Dividend Claim Process: अगर कोई निवेशक समय पर डिविडेंड का दावा नहीं करता है तो वह पैसा IEPFA को ट्रांसफर कर दिया जाता है. फिर उसे वापस पाने की प्रक्रिया और लंबी हो जाती है. सरकार चाहती है कि लोग समय पर जरूरी कार्रवाई करें और उनका डिविडेंड बिना किसी रुकावट के मिल सके.

अनक्लेम्ड डिविडेंड लेना अब होगा आसान, सरकार ने शुरू किया 'सक्षम निवेशक' कैंपेन
Saksham Niveshak campaign: इस कैंपेन से लाखों निवेशकों को फायदा मिलेगा जो अनजाने में अपने डिविडेंड से वंचित रह गए हैं.
नई दिल्ली:

अगर आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदे थे और उसका डिविडेंड आज तक आपके खाते में नहीं आया, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने ऐसे ही मामलों को सुलझाने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है, जिसका नाम है ‘सक्षम निवेशक'. यह अभियान 28 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और अगले 100 दिनों तक यानी 6 नवंबर तक चलेगा.

इसका मकसद उन सभी निवेशकों को उनका अनक्लेम्ड डिविडेंड वापस दिलाना है जो अब तक उनके पास नहीं पहुंच पाया है.

100 दिनों में होगा अनक्लेम्ड डिविडेंड मामले का समाधान

इस अभियान की शुरुआत कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत काम करने वाले आईईपीएफए (IEPFA) ने की है. IEPFA यानी निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण का कहना है कि इस 100 दिनों के अभियान में कंपनियों को यह कहा गया है कि वे खुद अपने पुराने शेयरधारकों से संपर्क करें और उन्हें उनका डिविडेंड लेने में मदद करें.

अगर किसी शेयरधारक ने अब तक KYC, नॉमिनेशन डिटेल्स या जरूरी डॉक्युमेंट्स अपडेट नहीं किए हैं, तो उन्हें पूरा करने का भी सुझाव दिया जा रहा है ताकि पैसा सीधे उनके खाते में जा सके.

क्यों जरूरी है समय पर डिविडेंड क्लेम करना?

अगर कोई निवेशक समय पर डिविडेंड का दावा नहीं करता है तो वह पैसा IEPFA को ट्रांसफर कर दिया जाता है. फिर उसे वापस पाने की प्रक्रिया और लंबी हो जाती है. सरकार चाहती है कि लोग समय पर जरूरी कार्रवाई करें और उनका डिविडेंड बिना किसी रुकावट के मिल सके.

इस कैंपेन से लाखों निवेशकों को फायदा मिलेगा जो अनजाने में अपने डिविडेंड से वंचित रह गए हैं.

निवेशकों को जागरूक बना रहा है IEPFA

IEPFA पहले से ही निवेशकों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग पहल करता रहा है. जैसे कि ‘निवेशक दीदी', ‘निवेशक पंचायत' और ‘निवेशक शिविर', जिनके जरिए लोगों को फाइनेंशियल नॉलेज और सुरक्षा से जुड़ी जानकारी दी जाती है.अब ‘सक्षम निवेशक' अभियान के जरिए सीधे उस पैसे को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है जो उनका हक है लेकिन उन्होंने अब तक नहीं लिया.

KYC प्रोसेस को भी बनाया जा रहा है आसान

डिविडेंड क्लेम करने की प्रक्रिया में KYC एक जरूरी स्टेप होता है. इसी को आसान बनाने के लिए डाक विभाग (DOP) ने हाल ही में एएमएफआई (AMFI) यानी एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के साथ एक समझौता किया है. इससे 19 करोड़ से ज्यादा म्यूचुअल फंड फोलियो के KYC अपडेट का प्रोसेस और आसान हो गया है.

वित्त वर्ष 2023 से 2025 तक निवेशकों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है . 2023 में 40 लाख, 2024 में 69 लाख और 2025 में अब तक करीब 97 लाख नए निवेशक जुड़ चुके हैं.

अब आपको क्या करना चाहिए?

अगर आपने भी कभी किसी कंपनी के शेयर खरीदे थे और आपको डिविडेंड नहीं मिला, तो अब अपने KYC डिटेल्स चेक करें, नॉमिनेशन अपडेट करें, और कंपनी से संपर्क करें.यह अभियान आपके लिए एक मौका है कि आप बिना भागदौड़ के अपना डिविडेंड वापस पा सकें. जितनी जल्दी आप डॉक्युमेंट्स पूरे करेंगे, उतनी जल्दी पैसा आपके खाते में आएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com