
मायानगरी मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है. यहां देश-विदेश के अलग-अलग जगहों से लाखों लोग अपनी आंखों में हजारों सपने लिए पहुंचते हैं. कई के सपने पूरे होते हैं, बहुतों ने सपने संघर्ष के बीच रास्ते में दम तोड़ देते है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई कई तरह के गैरकानूनी कामों के लिए भी विख्यात है. समुद्र से सटा मुंबई तस्करी का एक हॉटस्पॉट है. यहां की तस्करों पर कई फिल्में भी आप देख चुके हैं. गुरुवार को मुंबई में गोल्ड स्मगलिंग के बड़े रैकेट का भंड़ाफोड़ किया गया है.
राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) मुंबई की टीम ने इस गैंग के पास से 4.37 करोड़ का सोना, 85 लाख की चांदी, 74 लाख कैश बरामद किया है. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई से धुले तस्करी का सोना जाने का मिला था इनपुट
मिली जानकारी के अनुसार मुंबई से धुले तक तस्करी का सोना ले जाए जाने की सूचना मिलने के बाद DRI मुंबई के अधिकारियों ने निगरानी शुरू की और टोल प्लाजा पर कार और उसके चालक को रोक लिया. कार की तलाशी लेने पर 4.37 किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ, जिसे पिछली सीट के हैंड-रेस्ट के नीचे विशेष रूप से बनाए गए गड्ढे में छिपाया गया था.
दुकान से भारी मात्रा में चांदी और कैश जब्त
इसके बाद की कार्रवाई में तस्करी के सोने के मालिक को रोका गया और तस्करी के सोने के अवैध कारोबार में लिप्त उसकी दुकान की भी तलाशी ली गई. दुकान की तलाशी के दौरान 61 किलो विदेशी मूल की चांदी की छड़ें, 31 किलो चांदी के कटे हुए टुकड़े और 74 लाख रुपए कैश बरामद किए गए.
करते थे सोने-चांदी के छड़ों की तस्करी
शुरुआती जानकारी में जब्त 74 लाख रुपए तस्करी के सोने, चांदी की बिक्री से प्राप्त हुए प्रतीत होते हैं. जब्त माल के मालिक और चालक दोनों आरोपियों ने अपने स्वैच्छिक बयानों में स्वीकार किया कि वे तस्करी किए गए सोने, चांदी की छड़ों का कारोबार करते हैं और उनके पास सोने, चांदी की छड़ों के वैध कब्जे, खरीद, बिक्री और आवाजाही को दर्शाने वाला कोई दस्तावेज नहीं है.
बरामद माल और उसकी कीमत
बरामद सामान यानी 4.37 किलोग्राम सोना जिसकी कीमत 4.26 करोड़ रुपए है. 85.49 किलोग्राम चांदी जिसकी कीमत 85 लाख रुपए है और 74 लाख रुपये की भारतीय मुद्रा जब्त की गई. दोनों आरोपियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया. दोनों से पूछताछ के साथ ही आगे की जांच जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं