महाराष्ट्र बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे (Eknath Khadse) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. खडसे अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. इस्तीफा देने के बाद खडसे ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लेते हुए एक के बाद एक कई जुबानी हमला बोला. खडसे ने कहा, 'आज बीजेपी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है. 40 साल से बीजेपी को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है. बीजेपी ने भी मुझे उस दौरान कई पद दिए. मेरी बीजेपी से कोई नाराजगी नहीं है. बीजेपी में जब मैंने कहा कि बहुजन समाज से किसी को मुख्यमंत्री पद मिलना चहिए, उसके बाद से मेरे साथ क्या हुआ, ये सभी जानते हैं. मेरे ऊपर झूठे मामले बनाए गए. पुलिस FIR लेने को तैयार नहीं थी, तब अंजली दमानिया ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को फोन किया, फिर उनके कहने पर मेरे खिलाफ FIR दर्ज की गई.'
उन्होंने आगे कहा, 'विरोधी पक्षों ने भी मेरे खिलाफ जांच करने या इस्तीफे की मांग भी नहीं की थी, तब भी मेरा इस्तीफा लिया गया. आज भी मेरी बीजेपी या केंद्रीय नेतृत्व से कोई शिकायत नहीं है लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने जिस तरह से मुझपर बलात्कार जैसे मामले दर्ज कराए, ACB से जांच कराई, मेरी बदनामी की गई, निचले स्तर की राजनीति की गई. फडणवीस ने ये कबूल किया था कि मेरे कथित PA पर 9 महीने से नजर रखी जा रही थी. ये एक तरह से मेरे ऊपर नजर रखी जा रही थी.'
‘अब हमें वे लोग शिक्षा दे रहे हैं जो 15 साल पहले राजनीति में आये': खडसे का फडणवीस पर वार
खडसे ने आगे कहा, 'मैं सब आरोपों से मुक्त हो गया हूं. मैंने अपना निर्णय ले लिया है. ना तो राष्ट्रवादी, ना कांग्रेस और ना ही शिवसेना ने कभी मेरे इस्तीफे की मांग की थी. मैं सिर्फ देवेंद्र फडणवीस से नाराज हूं. 23 अक्टूबर को मैं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहा हूं. देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने के पहले मेरे ऊपर कभी एक भी आरोप नहीं लगा था. फडणवीस ने मेरा जीवन बर्बाद करने का काम किया. मैंने 4 साल मानसिक तनाव में जिए हैं. मैंने बार-बार अपने भाषणों में कहा था कि आप लोग मुझे पार्टी से बाहर धकेल रहे हैं.'
शिवसेना ने मुखपत्र सामना में भाजपा के साथ संबंधों पर कहा, "भार हल्का होने के बाद अब मुक्त वातावरण"
उन्होंने कहा, 'कोई भी विधायक और सांसद मेरे साथ नहीं जा रहा है. मैंने अपना निर्णय खुद लिया है. मुझे बीजेपी छोड़ने का दुख है लेकिन मेरे पास और कोई चारा नहीं था. बलात्कार जैसे झूठे मामले दर्ज कर मुझे बदनाम किया गया.' खडसे के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'एकनाथ खडसे ने इस्तीफा दे दिया है. वो पार्टी में रहें, हमारा नेतृत्व करें, ऐसी हमारी इच्छा थी लेकिन अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है. अब वो जिस पार्टी में जा रहे हैं, उसके लिए हमारी शुभकामनाएं हैं.'
VIDEO: महाराष्ट्र में क्या होंगे नई सरकार के मुद्दे?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं