विज्ञापन

अजित पवार की जनसम्मान यात्रा आज मुंबई में, मंच पर नवाब मलिक भी होंगे, बीजेपी की भूमिका की और नजर?

जनसम्मान यात्रा आज मुम्बई के चेंबुर इलाक़े के अनु शक्ति नगर में पहुंचेगी, जहां अजित पवार के साथ नवाब मलिक मंच साझा करेंगे. नवाब मलिक को लेकर बीजेपी पहले भी आपत्ति जता चुकी है.

अजित पवार की जनसम्मान यात्रा आज मुंबई में, मंच पर नवाब मलिक भी होंगे, बीजेपी की भूमिका की और नजर?
उपमुख्यमंत्री अजित पवार की जनसम्मान यात्रा आज मुंबई में होगी...
मुंबई:

महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों से पहले लड़कियों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और पिछड़े वर्गों को लुभाने के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की 'जनसम्मान यात्रा' आज मुंबई में होगी. यात्रा मुम्बई के चेंबुर इलाक़े के अनु शक्ति नगर में पहुंचेगी, जहां अजित पवार के साथ नवाब मलिक मंच साझा करेंगे. नवाब मलिक को लेकर बीजेपी पहले भी अजित पावर से आपत्ति जता चुकी है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि चुनाव से पहले क्‍या एक बार फिर नवाब मलिक के मुद्दे पर बीजेपी और अजित पावर में मतभेद हो सकते हैं?

अजित पवार ने महिलाओं से विधानसभा चुनाव में फिर से महायुति की सरकार चुनने की अपील की, ताकि अगले पांच साल तक विभिन्न कल्याण और विकास योजनाओं को आसानी से लागू कर सकें. अजित पवार का कहना है, "राज्य सरकार सभी लड़कियों को मुफ्त शिक्षा और महिलाओं को सालाना तीन मुफ्त सिलेंडर देगी. किसानों के बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं. उन्हें पिछले और भविष्य के बिजली बिलों का भुगतान नहीं करना है. अगर लाइनमैन पैसे मांगने आए, तो उसे मेरा नाम बताएं."

अजित पवार ने 'जनसम्मान यात्रा' की शुरुआत आदिवासी बहुल डिंडोरी से की थी. डिंडोरी वर्तमान में एनसीपी विधायक नरहरि जिरवाल के पास है. इस अवसर पर मंत्री छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, संजय बनसोडे और पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख सुनील तटकरे भी मौजूद थे. अजित पवार 31 अगस्त को उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिमी महाराष्ट्र, मुंबई और विदर्भ में जनसम्मान यात्रा का पहला चरण पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें :- अजित पवार को अब क्यों हो रहा है 'पश्चाताप', कहीं चाचा शरद पवार से सुलह की कोशिश तो नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
गुरुग्राम के बाद अब नवी मुंबई के एक मॉल को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी
अजित पवार की जनसम्मान यात्रा आज मुंबई में, मंच पर नवाब मलिक भी होंगे, बीजेपी की भूमिका की और नजर?
VIDEO : बेटे पर तलवार से हुआ हमला तो पत्‍थर लेकर तीन-तीन हमलावरों से भिड़ गई मां, देखिए कैसे खदेड़ा
Next Article
VIDEO : बेटे पर तलवार से हुआ हमला तो पत्‍थर लेकर तीन-तीन हमलावरों से भिड़ गई मां, देखिए कैसे खदेड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com