विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

मुंबई में कोरोना के 221 नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 13% से अधिक

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण कोविड वॉर रूम फिर एक्टिव हो गए हैं. वहीं, आज मुंबई में कोरोना वायरस के 221 मामले दर्ज किए गए हैं.

मुंबई में कोरोना के 221 नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 13% से अधिक
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण कोविड वॉर रूम फिर एक्टिव हो गए हैं. वहीं, आज मुंबई में सिर्फ कोरोना वायरस के 221 मामले दर्ज किए गए हैं. राहत कि बात यह हैं कि मुंबई में इस वायरस से आज किसी की मौत की सूचना नहीं है.

मुंबई में 1,434 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. मुंबई में कोविड पॉजिटिविटी रेट 13.4% प्रतिशत से ऊपर है और आज 1,647 लोगों की कोरोना जांच की गई. इसके साथ ही यहां 44 मरीज ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं.  बता दें कि दस दिनों के भीतर देश में कोविड पॉजिटिविटी रेट दोगुना हो गया है, वहीं एक्टिव मामलों में करीब ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है.

मुंबई शहर के हर वॉर्ड में कोविड वॉर रूम फिर से एक्टिव हो गए हैं. कोविड बेड मैनेजमेंट, पेशेंट काउंसलिंग वगैरह सारा जिम्मा यही वॉर रूम संभालते हैं. फ़िलहाल बिना लक्षणों वाले मरीज़ ज़्यादा हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों से सतर्क और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने देश में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के हालात को लेकर बीते शुक्रवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी. उन्होंने राज्यों से कहा कि हमें सतर्क रहना है और अनावश्यक भय नहीं फैलाना है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
मुंबई यूनिवर्सिटी के सीनेट चुनाव में शिवसेना-यूबीटी ने जीती सभी सीटें, आदित्य ठाकरे ने कहा- यह तो है बस शुरुआत
मुंबई में कोरोना के 221 नए मामले दर्ज, पॉजिटिविटी रेट 13% से अधिक
अन्य सामाजिक समूहों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: मराठा आरक्षण पर एकनाथ शिंदे
Next Article
अन्य सामाजिक समूहों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे: मराठा आरक्षण पर एकनाथ शिंदे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com